समर कैंप 2025 का समापन समारोह संपन्


रोहतास। जिले में 21 मई 2025 से समर कैंप का संचालन किया जा रहा था। आज दिनांक 20.6.2025 को इंड लाइन जांच के बाद कैंप का समापन हो गया। इस दौरान कक्षा चार ,पांच और छह के गणित में कमजोर बच्चों को आनंददाई माहौल में दक्ष करते हुए उम्र एवं वर्ग सापेक्ष दक्षता दिलाने का कार्य किया गया। सासाराम प्रखंड के किला स्थित मदरसा शहीदिया में समर कैंप का समापन समारोह आयोजित किया गया इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख शिक्षाविद एवं पूर्व केआरपी श्री बैरिस्टर पांडेय, वर्तमान केआरपी श्री राम नारायण सिंह सहित कई विद्यालयों एवं टोलों में कैंप किए हुए शिक्षा सेवक( तालीमी मरकज) जैसे सदाकत हुसैन, प्राथमिक विद्यालय भदोखरा, सद्दाम हुसैन एवं असगर अली, प्राथमिक विद्यालय मड़नपुर, मोहम्मद शमशेर आलम, उर्दू मध्य विद्यालय शाहजलालपीर, यासमीन खातून एवं तबस्सुम आरा, मध्य विद्यालय किला, सासाराम ने भाग लिया। समारोह का संचालन मोहम्मद सुल्तान, शिक्षा सेवक (तालीमी मरकज) मध्य विद्यालय किला, सह अध्यक्ष तालीम मरकज, रोहतास द्वारा किया गया। खुशी से लबरेज बच्चों ने एक माह तक हुए पठन पाठन को याद किया तथा आनंददाई माहौल में हुई पढ़ाई को याद किया। वक्ताओं ने समर कैंप को पूर्णत: सफल बताते हुए कहानी एवं गतिविधि आधारित शिक्षा को अपनाने की सलाह दी। बच्चों ने मदरसा को चित्र एवं बैलून से सजाया था, साथ ही गतिविधि आधारित गीत चिड़िया चिड़िया उड़ती जा......... का प्रदर्शन कर खूब धमाल मचाया। 

     अंत में "हम होंगे कामयाब" गीत के साथ बच्चों को राष्ट्रीय मिठाई खिलाकर कार्यक्रम का समापन किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट