
डीएम द्वारा जनता दरबार का आयोजन
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jun 20, 2025
- 34 views
रोहतास। जिला पदाधिकारी, रोहतास उदिता सिंह द्वारा जिला जनता दरबार का आयोजन डीआरडीए रोहतास के सभा कक्ष में आयोजन किया गया। जिसमें अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी, रोहतास, जिला बंदोबस्ती पदाधिकारी, रोहतास, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए, विशेष कार्य पदाधिकारी, रोहतास एवं प्रभारी पदाधिकारी, लोक शिकायत अनुश्रवण कोषांग-सह-महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, रोहतास एवं जिला मुख्यालय स्थित सभी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवं जिले के सभी अंचल अधिकारियों के द्वारा भाग लिया गया। उक्त जनता दरबार में लगभग कुल - 118 ( एक सौ अट्ठारह) व्यक्ति उपस्थित हुए, जिन्हें विषयवार /विभागवार यथा - राजस्व, विकास एवं अन्य विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओं/शिकायतों को अलग-अलग पंक्तियों में बैठाकर सभी आवेदकों से जिला पदाधिकारी, रोहतास के द्वारा जिला स्तरीय सभी पदाधिकारियों के साथ एक-एक करके सभी आवेदकों से साक्षात्कार करते हुये उनके फरिवादों / समस्याओं को सुना गया तथा उनसे प्राप्त आवेदन पत्रों पर त्वरित निष्पादन करने हेतु संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को आवश्यक निदेशों के साथ तत्काल कार्रवाई करने हेतु हस्तगत करा दिया गया। लोक साक्षात्कार के समय ही शिकायत एवं रामस्याओं के समीक्षोपरान्त ऐसे आवेदन पत्रों को जिसमें लोक शिकायत निवारण अधिनियम (PGRO) के तहत सुनवाई के योग्य थे, वैसे आवेदको के शिकायतों एवं समस्याओं की सुनवाई करते हुये नियमानुसार त्वरित निष्पादन करने का निदेश के साथ संबंधित लोक शिकायत निवारण पदाधिकारियों यथा-सासाराम, विक्रमगंज एवं डिहरी को जनता दरबार में ही हस्तगत करा दिया गया। सभी प्राप्त आवेदन पत्रों के निष्पादन कराये जाने हेतु ऑन लाईन कराया गया तथा संबंधित लोक शिकायत निवारण पदाधिकारियों के द्वारा पंजीयन की कार्रवाई भी प्रारम्भ करा दिया गया, ताकि आवेदनकर्ताओं के द्वारा अपने आवेदन पत्रों पर किये गये कार्रवाईयों के बारे में अद्यतन जानकारी प्राप्त किया जा सके। इसके अतिरिक्त कुछ आवेदकों के आवेदन पत्रो यथा- श्रीमति संजू देवी, पति-श्री अरबिंद राम, ग्राम-परसियाँ, पंचायत - नोनसारी, प्रखंड- नोखा के द्वारा भूमि बंदोबस्ती करने से संबंधित आवेदन पत्र दिया गया जिसे शीघ्र निष्पादन हेतु अंचलाधिकारी, नोखा को अग्रसारित किया गया, श्रीमति पुनम देवी, ग्राम-माहापुर, पो०–बरॉव, प्रखंड- नोखा के द्वारा दाखिल खारिज हेतु आवेदन आवेदन दिया गया जिसे अविलंब निष्पादन हेतु अंचलाधिकारी, नोखा को भेजा गया। आवेदिका गिता देवी, पति - सतेन्द्र कुमार चंद्रवंशी, ग्राम/पो०-गसौना, थाना-संझौली, जिला रोहतास के द्वारा भू-मापी करने हेतु आवेदन पत्र प्राप्त किया गया जिसे निष्पादन हेतु अंचलाधिकारी, संझौली को निर्देशित किया गया। श्री राजवंश सिंह, पिता- स्व० अंबिका सिंह, ग्राम-प्रयागपुर, पो०- बरैला, थाना- शिवसागर, जिला- रोहतास के द्वारा आहर का अतिक्रमण मुक्त कराने के संबंध में आवेदन पत्र दिया गया जिसे निष्पादन हेतु अंचल अधिकारी, शिवसागर को भेजा गया, इसी प्रकार आवेदक श्री रोहित कुमार एवं अन्य के द्वारा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिलौथू, रोहतास के 11वीं, 12वीं व अन्य कक्षाओं के विद्यार्थियों से नामांकन हेतु शुल्क निर्धारण से ज्यादा लिये जाने हेतु शिकायत किया गया जिसे अविलंब निदान हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी, रोहतास को भेजा गया।
रिपोर्टर