अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय में योगाभ्यास का कार्यक्रम आयोजित


रोहतास। गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय , जमुहार की एनएसएस इकाई द्वारा आज 21 जून 2025 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के मल्टीपरपज हाल में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कुलपति प्रो. डॉ. महेंद्र सिंह और परीक्षा नियंत्रक प्रो. डॉ. कुमार आलोक प्रताप सिंह भी अन्य लोगों के साथ उपस्थित रहे। योग प्रशिक्षकों में डॉ. संजय कुमार सिंह, डॉ. सुबोध कुमार और मिस पूजा कार्यक्रम में शामिल रही। एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक वेदांत कुमार प्रजापति और एनएसएस समन्वयक डॉ. धनंजय और डॉ. संदीप मौर्य उपस्थित रहे ।

इसके अलावा समस्त विभाग के डीन, प्रिंसिपल और छात्र उपस्थित रहे। योग की शुरुआत योग के परिचयात्मक सत्र से की गई और उसके बाद विभिन्न प्रकार के योगासन किए गए। प्राणायाम के बाद शांति पाठ से कार्यक्रम का समापन किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट