सूरज हत्या कांड में दो गिरफ्तार,दो को किया निरुद्ध


रोहतास। जिले के विक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र के सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के नोनहर बधार में चर्चित सूरज कुमार हत्याकांड के मामले का पुलिस कप्तान रोहतास रौशन कुमार के ने डेहरी स्थित अपने कार्यालय कक्ष में शनिवार को मीडिया कर्मियों के साथ प्रेस वार्ता कर उद्भेधन किया।इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी की गई है। इस संबंध में रोहतास पुलिस अधीक्षक के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बतलाया गया है कि मृतक सूरज कुमार के संबंध में संदेह के घेरे में आए एक लड़के से विधि सम्मत पूछताछ की गई। जिसमें लड़के ने पूरे मामले का पर्दाफाश करते हुए बतलाया कि उक्त लड़के के चचेरी बहन के साथ मृतक सूरज कुमार का प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसके क्रम में सूरज कुमार का उक्त लड़की से मिलना जुलना और आना जाना होता रहता था। यह बात इसे नागवार गुजरा और इसने सूरज कुमार को जान से मारने की योजना बना डाली। इस क्रम में उसने चार अन्य दोस्तों का सहयोग लिया तथा खाने पीने के बहाने मृतक सूरज कुमार को नोनहर बधार की तरफ बुलाया जहां उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई तथा साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव को कुएं में डालकर ढक दिया गया। ज्ञात हो कि सूरज कुमार की मां विधवा मीरा कुंवर के द्वारा 5 जून को विक्रमगंज थाने में आवेदन देकर यह कहा गया कि उनका पुत्र 3 जून 2025 से घर से लापता है जबकि 8 जून को मृतक सूरज कुमार का शव नोनहर के बधार में एक कुएं से मिलता है। इस घटना के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार संजय के नेतृत्व में एक टीम का गठन हुआ जिसमें तकनीकी सहायता भी लिया गया और मामले को गंभीरता से जांच किया गया तथा अनुसंधान के क्रम में इन सारे मामलों से पर्दा उठ पाया। आरोपियों में दो आरोपी उमेश कुमार उम्र 18 साल पिता देवेंद्र राम तथा सुनील कुमार पिता सुग्रीव राम ग्राम धनगाई थाना बिक्रमगंज रोहतास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो अन्य वांछितों की तलाश जारी है ।वहीं पुलिस ने इस मामले में इन आरोपिओ के पास से तीन मोबाइल भी बरामद कर लिया है। उन्होंने अनुसंधान को जारी रखने तथा अन्य आरोपियों के शीघ्र गिरफ्तार करने की बातें भी प्रेस वार्ता के दौरान कही।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट