बरसठी पुलिस ने दो वांछित वारंटी को किया गिरफ्तार

बरसठी, जौनपुर। बरसठी पुलिस ने दो वांछित अभियुक्तों को उनके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है और उनपर विधिवक कार्यवाई कर जेल भेज दिया है। 

पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन एवं अपराधियों की रोकथाम एवं गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत बरसठी पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव के नेतृत्व में उपनिरीक्षक जितेंद्र बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक अजय कुमार तिवारी, हेड कांस्टेबल अखिलेश यादव एवं कांस्टेबल संदीप पटेल की टीम ने दो वारंटियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस टीम ने एनबीडब्ल्यू मुकदमा संख्या 1314/18 धारा 323, 504, 506 के वारंटी लालचंद बिंद पुत्र बाल गोविंद निवासी हसिया, थाना बरसठी, जौनपुर, उम्र लगभग 46 वर्ष तथा एसीजे-4 न्यायालय द्वारा जारी एनबीडब्ल्यू मुकदमा संख्या 610/18 धारा 323, 504, 525 के वारंटी प्रेमचंद पांडेय पुत्र कालीचरण पांडे निवासी गोपालपुर, थाना बरसठी, जौनपुर, उम्र लगभग 56 वर्ष को उनके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने में सहायता मिली है। बरसठी पुलिस की इस तत्परता की क्षेत्रवासियों ने सराहना की है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट