
मां तुतला भवानी वाटरफॉल आज से प्रारंभ
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jun 24, 2025
- 62 views
रोहतास। जिले के कैमूर पर्वत श्रृंखला की गोद में स्थित मां तुतला भवानी जलप्रपात (वॉटरफॉल) को आज यानी 24 जून से पर्यटकों के लिए, प्रकृति प्रेमियों और श्रद्धालुओं के लिए यह स्थान किसी स्वर्ग से कम नहीं। हरियाली, पहाड़ों की ठंडी फिजा और झरने की कल-कल करती धारा मन को सुकून और आत्मा को शांति देती है।
यह स्थल धार्मिक आस्था और प्राकृतिक सौंदर्य का अद्भुत संगम है, जहां मां तुतला भवानी का पावन मंदिर भी स्थित है। अदरा की शुरुआत के साथ ही यह जलप्रपात लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बन जाता है।
जहां काफी संख्या में लोग जुटते हैं।
रिपोर्टर