
वर्षात से सिविल कोर्ट व अनुमंडल कोर्ट परिसर हुआ जलमग्न, अधिवक्ताओं ने की जल निकासी कि व्यवस्था की मांग
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jun 25, 2025
- 51 views
कैमूर-- जिला मुख्यालय भभुआं स्थित दिनांक 24 जून 2025 को अधिक बारिश हो जाने के कारण सिविल कोर्ट भभुआं कैमूर पुराना केंपस, भभुआं अनुमंडल कोर्ट कार्यालय तथा डी सी एल आर भभुआं कोर्ट कार्यालय परिसर में मुसलाधार बारिश हो जाने के कारण पूरा कैंपस परिसर जलमग्न हो गया है । जिला अधिवक्ता संघ भभुआं कैमूर के महासचिव मंटू पाण्डेय ने बताया कि हर साल बारिश के मौसम में पूरा कैंपस परिसर जलमग्न हो जाता है जिससे लोगों को परेशानी झेलना पड़ता है। जिला अधिवक्ता संघ भभुआं कैमूर में लगभग 1500 अधिवक्ता रजिस्टर्ड है, 700 से 800के करीब प्रेक्टिस करने आते हैं। जिला अधिवक्ता संघ भभुआं कैमूर के द्वारा अधिवक्ताओं को बैठने के लिए शेड बना हुआ है। बारिश काफी हो जाने के कारण केंपस में काफी पानी जमा हो जाता है, जिसके चलते पानी में ही अधिवक्ताओं के साथ ही कोर्ट के लिए आए लोगों को पानी से गुजरना पड़ता है।
उक्त केंपस में परिवारिक कोर्ट, उत्पाद विभाग व पोक्सो कोर्ट, सिविल कोर्ट चलता है। वही दूसरी तरफ अनुमंडल पदाधिकारी का कोर्ट और कार्यालय दोनों है। डी सी एल आर भभुआं का कोर्ट और कार्यालय दोनों है। इस कोर्ट कैंपस परिसर में मूसलाधार बारिश से जलमग्न हो जाने के कारण अधिवक्ता गण कर्मचारी और मुवक्किलो को परेशानी झेलना पड़ता है। अधिवक्ताओं की मांग है की पानी के निकासी की व्यवस्था तत्काल कराया जाए।
रिपोर्टर