
बाइक सवार ने पैदल चल रहे ट्रक चालक को मारा धक्का, इलाज के बाद क्रम में हुई मौत
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jun 26, 2025
- 45 views
जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट
कैमूर-- दुर्गावती थाना क्षेत्र के महमूदगंज नेशनल हाईवे 2 पर एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने पैदल आ रहे ट्रक चालक को धक्का मार दिया। वहीं इस हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं घटना के बाद आनन फानन पहुंची दुर्गावती पुलिस ने ट्रक चालक को दुर्गावती प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाई जहां चिकित्सकों ने प्रारंभिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। लेकिन एंबुलेंस से जाते समय ट्रक चालक की रास्ते में ही मौत हो गई। इस घटना में बाइक सवार की पत्नी भी पीछे बैठी थी जहां उनको भी हल्की चोट आई है जिनका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया गया। मृतक ट्रक चालक की झारखंड के पलामू जिले कुंडैली गांव निवासी विमलेश यादव उम्र 40 वर्ष के रूप में पहचान की गई है। वहीं घायल महिला शिबू तिवारी की पहचान कुदरा थाना क्षेत्र के भदौरा गांव निवासी दिलीप तिवारी की पत्नी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार पति दीपक तिवारी अपनी पत्नी को बाइक पर बिठाकर उत्तर प्रदेश की ओर से दुर्गावती होते हुए कुदरा घर जा रहा था।
रिपोर्टर