
गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त हुआ गिरफ्तार
- वेद प्रकाश शुक्ल, विशेष संवाददाता
- Jun 30, 2025
- 118 views
बरसठी (जौनपुर) । बरसठी पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे एक अभियुक्त को उसके घर पर छापेमारी कर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर लिया है।
जिले में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बरसठी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं के मार्गदर्शन में बरसठी थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव के नेतृत्व में गठित टीम ने गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उपनिरीक्षक अजय कुमार तिवारी, हे0का0 कालिका यादव, का0 शेर बहादुर यादव, का0 संदीप कुमार पटेल एवं का0 वकिल चौहान की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दबिश दी। इस दौरान गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित मुकदमा संख्या मु0अ0सं0 101/2025, धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 में वांछित अभियुक्त तेजा बनबासी पुत्र स्वर्गीय पन्नालाल, निवासी खरगापुर थाना बरसठी, जौनपुर, उम्र 47 वर्ष, को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। बरसठी पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में हड़कंप की स्थिति है।
रिपोर्टर