मुहर्रम पर्व को लेकर डीएम एसपी ने तीनों अनुमंडल एवं जिला में की बैठक


रोहतास। जिला पदाधिकारी उदिता सिंह रोहतास एवं पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार रोहतास की अध्यक्षता में मुहर्रम पर्व से संबंधित विधि व्यवस्था हेतु सासाराम ,डिहरी,बिक्रमगंज में अनुमंडल स्तरीय बैठक आयोजित की गयी। जिसके बाद डीआरडीए सभागार सासाराम बैठक में जिला स्तरीय, अनुमण्डल स्तरीय सभी पदाधिकारी एवं सभी पुलिस पदाधिकारी तथा मुहर्रम कमिटि के खालीफा एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बैठक में जिला पदाधिकारी रोहतास एवं पुलिस अधीक्षक रोहतास द्वारा विधि व्यवस्था संधाराणर्थ एवं विभिन्न सम्प्रदायों के बीच सम्प्रदायिक सद्भाव बनाये रखने हेतु निर्देश दिया गया जिसमें सभी अंचलाधिकारी / थानाध्यक्ष तथा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेगें की सभी जुलुस मार्ग का रुट का शत प्रतिशत संयुक्त रुप से सत्यापन करेगें। यदि उस रुट में कोई व्यवधान उत्पन्न होता हो तो उसका समाधान कर लें। यदि कोई नया अथवा वैक्लपिक मार्ग का सुझाव होता हो तो उस रुट का सत्यापन अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी के साथ संयुक्त रूप से बैठक कर लेगें।ऐसे HOTSPOT को चिन्हित करना जहां मुहर्रम जुलूस के रुट में दूसरे समुदाय के क्षेत्र एवं धार्मिक स्थल के समीप से गुजरने के क्रम में पूर्ण सतर्कता हेतु अपेक्षित करवाई करेगें। जुलूस का लाईसेंस शत् प्रतिशत होना चाहिए। यदि पूर्व में ऐसे लाईसेंसधारी जिनके द्वारा लाईसेंस में अंकित शर्तो का उल्लंघन किया गया हो तथा जिनके द्वारा निर्धारित मार्ग की अवहेलना की गई हो, उन्हें पुनः लाईसेंस देने के संबंध में भौतिक सत्यापन एवं मंथन करना आवश्यक है। साथ ही सभी लाईसेंसधारी को लाईसेंस के संबंध में शर्तों से अवगत करना सुनिश्चित करेगें। लाईसेंस निर्गत करते समय कम से कम बीस (20) वॉलेन्टियरर्स का नाम अकिंत करना आवश्यक है।पूर्व की घटनाओं में सम्मिलित अभियुक्तों एवं असमाजिक तत्वों पर प्रभावी नियंत्रण रखने दृष्टीकोण से सभी थानाध्यक्ष निरोधात्मक कार्रवाई के अन्तर्गत भारतीय न्याय संहिता के धारा 126 के तहत कार्रवाई से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन अनुमण्डल दण्डाधिकारी के न्यायालय में भेजेगें।जुलूस के दौरान बिजली विद्युत आपूर्ति रुट लाईनिगं में यत्र-तत्र लटके हुए विद्युत तारों को ठीक करेगें, साथ ही जुलुस के दौरान विद्युत आपूर्ति बन्द करेगें। विद्युत विभाग को निदेश दिया जाता है कि प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी से सम्पर्क में रहेगें। वर्तमान में प्रखण्ड रोहतास अन्तर्गत अकबरपुर नगर पंचायत में दिनांक 27.06.2025 को चांद जुलुस में ग्यारह हजार विद्युत सप्लाई तार के चपेट में आने से एक की मौत एवं अन्य घायल हो गये इसकी पुनवृति न हो इसकी सारी जवाबदेही आपकी होगी, पुरी तरह से सर्तक रहेगें।जुलूस के दौरान किसी प्रकार का वाद-विवाद होने की सम्भावना के मद्देनजर सभी थानों में फस्ट एड-किट के साथ स्वास्थ्य कर्मी तैनात करना अनुमण्डलीय अस्पताल एवं अनुमण्डल क्षेत्र के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर चालक सहित एम्बुलेंस तैनात रखना सुनिश्चित रखेगें।जुलूस के दौरान विवाद होने के सम्भावनाओं के मद्देनजर सभी थानों में एक-एक अग्निशामक वाहन एवं अनुमण्डल कार्यालय कैम्पस में चालक सहित तैनात करेगें।मुहर्रम के अवसर पर सभी कार्यपालक पदाधिकारी को निदेश दिया जाता है कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत स्थित मस्जिदों के आस-पास साफ-सफाई के साथ आपत्तिजनक वस्तुओं के त्वरित निष्पादन हेतु उचित व्यवस्था करने के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चि करेंगे।मुहर्रम पर्व के अवसर पर किसी भी प्रकार के हिंसक / साम्प्रदायिक घटना से निपटने तथा आकस्मिकता की स्थिति में त्वरित कार्रवाई हेतु QRT (Quick Response Team) की गठन करना सुनिश्चित करेगें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट