प्रदेश अध्यक्ष बनने पर बधाईयों का तांता


रोहतास ।राष्ट्रवादी कॉंग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष रहे तथा सासाराम विधानसभा से पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके आशुतोष सिंह को एक बार फिर पार्टी आलाकमान ने बिहार राष्ट्रवादी कॉंग्रेस किसान प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाया है। इसकी जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव-सह-बिहार के पर्यवेक्षक सच्चिदानंद सिंह ने आशुतोष सिंह को पत्र के माध्यम से दी है। एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आशुतोष सिंह ने कहा है कि पुन:जो मुझे दूसरी बार पार्टी द्वारा जिम्मेदारी दी गयी है, उसका निर्वहन मन, कर्म और वचन से करने का हरसंभव प्रयास करूँगा। आशुतोष सिंह ने इसके लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजित पवार तथा कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल को बधाई दी है और कहा है कि जिस तरह से पार्टी ने मुझ पर विश्वास जताया है, उसका निष्ठापूर्वक निर्वहन करूँगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट