वीर सपूत दीप सिंह सोलंकी को दी अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि


सारंगपुर (बालोड़ी)। मध्य प्रदेश के सारंगपुर तहसील के ग्राम बालोड़ी में आज एक वीर सपूत को पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। अमर सैनिक दीप सिंह सोलंकी (पुत्र श्री अमर सिंह सोलंकी) के बलिदान को नमन करने के लिए मध्य प्रदेश शासन के मंत्री गौतम टेटवाल बालोड़ी पहुंचे और शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित किए। मंत्री टेटवाल ने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया और कहा "यह केवल एक जवान की विदाई नहीं, बल्कि पूरे राष्ट्र की सुरक्षा और सम्मान के लिए दिया गया बलिदान है। उनका त्याग हर भारतीय के हृदय में चिरंजीव रहेगा और आने वाली पीढ़ियों को निस्वार्थ सेवा और शौर्य की प्रेरणा देता रहेगा।" मंत्री टेटवाल ने शहीद के परिवार की दृढ़ता और धैर्य की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार और पूरा देश हमेशा उनके साथ है।

सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई

अमर सैनिक दीप सिंह सोलंकी का अंतिम संस्कार सेना के नियमों के तहत किया गया। इस दौरान सैन्य अधिकारी, जवान, एसडीएम श्री रोहित बमौरे, एसडीओपी श्री अरविन्द सिंह, सीईओ हेमेंद्र गोविल, टीआई अकांक्षा शर्मा सहित प्रशासन के सभी अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। पूरे गांव ने नम आंखों से अपने वीर सपूत को अंतिम विदाई दी।

गांव में शोक और गर्व का माहौल

दीप सिंह सोलंकी के बलिदान से जहां पूरे गांव में शोक की लहर है, वहीं उनके शौर्य पर गर्व भी है। ग्रामीणों ने कहा कि दीप सिंह का बलिदान हमेशा स्मरण किया जाएगा और वह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत रहेंगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट