सीएम प्रगति यात्रा को लेकर डीएम ने समीक्षा बैठक किया


रोहतास।जिला पदाधिकारी, उदिता सिंह द्वारा शनिवार जिला स्तरीय तथा सभी संबंधित पदाधिकारियों एवं कार्यपालक अभियंता के साथ माननीय मुख्यमंत्री, बिहार द्वारा "प्रगति यात्रा" के क्रम में रोहतास जिला परिभ्रमण के दौरान जिले के विकास हेतु की गई उद्घोषणाओं के कार्यान्वयन की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई। सभी संबंधित पदाधिकारियों को सभी परियोजनाओं के तहत त्वरित गति से निर्माण कार्य संचालित कराते हुए निर्माण कार्य संपन्न कराने का निदेश दिया गया।

बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा निम्न योजनाओं की समीक्षा की गयी। पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमंडल, डेहरी की योजना रोहतास प्रखंड अंतर्गत रेहल से रोहतासगढ़ किला होते हुए चौरासन मंदिर तक पथ निर्माण। ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल, बिक्रमगंज की योजना संझौली प्रखंड के वाजितपुर गांव के सामने कांव नदी पर पुल निर्माण। पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमंडल, कोचस की योजना कुदरा-चेनारी-मल्हीपुर सड़क का चौड़ीकरण।ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल, सासाराम-1 की योजना करगहर प्रखंड अंतर्गत करगहर- बडहरी-धर्मपुरा पथ का जीर्णोद्धार एवं चौड़ीकरण। ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल, सासाराम-1 की योजना बरांव जहानाबाद पथ का जीर्णोद्धार एवं चौड़ीकरण।पर्यटन विभाग की योजना इंद्रपुरी जलाशय के समीप पर्यटन हाट का निर्माण। उद्योग विभाग की योजना उद्योग विभाग के अंतर्गत औद्योगिक भूमि की स्वीकृति।कार्यपालक अभियंता, बुडको, रोहतास, सासाराम की योजना कोचस में नागरिक सुविधा हेतु 4.5 एकड़ सरकारी भूमि पर नए बस स्टैंड का निर्माण। पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमंडल कोचस की योजना पुरानी जीटी रोड से बबुरा मेन कैनाल पथ का जीर्णोद्धार एवं चौड़ीकरण कार्य (भाग-1) एवं (भाग-2 बिहार राज्य पुल निर्माण निगम, रोहतास की योजना नोखा प्रखंड के नोखा-नासरीगंज पथ में सोन बड़ी नहर बक्सर कैनाल (श्रीखिंडा लख) पर उच्च स्तरीय आरसीसी पुल निर्माण कार्य।पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमंडल, डेहरी की योजना डेहरी अकोढ़ी गोला तेतराढ राजपुर पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य।पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमंडल डेहरी की योजना आयरकोठा अकोढ़ीगोला अमरातलाब पथ के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य (पार्ट-1)पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमंडल कोचस की योजना आयरकोठा अकोढ़ीगोला अमरातलाब 2 लेन पैभ्ड शोल्डर पथ (चैनेज 10.00 से 17.500 कि.मी. पार्ट बी) का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य।पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमंडल डेहरी की योजना अकोढ़ीगोला बाईपास पथ का निर्माण।पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमंडल कोचस की योजना डेहरी नासरीगंज दिनारा RCD पथ दिनारा बाजार भाग (65 एवं 66 वां कि. मी. एवं (56 वां कि.मी.) में नाला निर्माण। ग्रामीण कार्य विभाग की योजना करगहर, डेहरी, दावथ, दिनारा, नासरीगंज, नोखा, चेनारी प्रखंडों में नए प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन तथा काराकाट एवं तिलौथू में प्रखंड सह अंचल कार्यालय सह आवासीय परिसर का निर्माण कार्य।पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमंडल कोचस की योजना कोचस में आरा मोहनिया पथ पर बाईपास का निर्माण।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट