कैमूर जिले को मिली अमृत भारत ट्रेन की सौगात

जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट 

कैमूर - बिहार के कैमूर जिले के गया-दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर स्थित भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर मालदा-गोमती नगर अमृत भारत ट्रेन का ठहराव शुरू हो गया है। बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने  ट्रेन को हरी झंडी दिखाई और गोमती नगर के लिए रवाना किया।


यह इस स्टेशन पर इस ट्रेन का पहला ठहराव था, जिसे लेकर स्थानीय लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने समर्थकों और रेल यात्रियों की मौजूदगी में अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर गोमती नगर के लिए रवाना किया। यह ट्रेन मालदा टाउन से चलकर गया, डेहरी-ऑन-सोन, सासाराम होते हुए भभुआ रोड पहुंची और यहाँ से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, अयोध्या होते हुए गोमती नगर (लखनऊ) तक जाएगी।


अमृत भारत एक्सप्रेस, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई एक विशेष पहल है, जिसका उद्देश्य आम आदमी को वंदे भारत जैसी आधुनिक सुविधाओं के साथ किफायती और आरामदायक रेल यात्रा प्रदान करना है। पूरी तरह से नॉन-एसी आधुनिक सुविधाएं से लैस हैं। इस नई ट्रेन के ठहराव से कैमूर के लोगों में खुशी की लहर है।  यात्रियों ने इसे सरकार की एक बड़ी सौगात बताया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट