स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 में सासाराम को मिली खराब रैंकिंग


 इंदौर फिर देश टॉपर तो गया बना बिहार टॉपर

रोहतास।केंद्र सरकार द्वारा जारी स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 की रिपोर्ट में सासाराम को राष्ट्रीय स्तर पर 824 शहरों में 624वां स्थान और बिहार में 60 में 39वां स्थान प्राप्त हुआ है। 


कचरा प्रबंधन के कुछ पहलुओं में दिखी कमी


रिपोर्ट के अनुसार, शहर में डोर टू डोर कचरा संग्रहण 68%, स्रोत पर कचरा पृथक्करण 11%, और कचरा प्रोसेसिंग एवं डंप साइट समाधान के बिंदुओं पर अंक शून्य रहे।


इसके अलावा गार्बेज फ्री सिटी (GFC) मानकों में सासाराम को कोई स्टार नहीं मिला और निर्धारित 2500 अंकों में से महज 116.46 अंक मिले। कुल स्कोर 12500 में से 5451 अंक रहा।


कुछ क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन


हालांकि, आवासीय इलाकों की सफाई में सासाराम ने 88%, बाजार क्षेत्रों में 94%, सार्वजनिक शौचालयों में 80%, तथा जल निकायों की सफाई में 83% अंक प्राप्त किए हैं, जिसे सकारात्मक संकेत माना जा सकता है।


सामुदायिक भागीदारी से बनेगी बात

कचरे का सूखा, गीला और जैविक रूप में पृथक्करण अनिवार्य हो

 वैज्ञानिक डंपिंग व्यवस्था और प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना की जाए

3.निगरानी समितियों के ज़रिए हर वार्ड में मासिक रिपोर्टिंग सिस्टम बने

4.जनसहभागिता के ज़रिए स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जाए


आंकड़े चुनौती हैं, दिशा सही हो तो बदलाव संभव


रैंकिंग में आई कमी को लेकर शहर में आशंका के बजाय आत्ममंथन की भावना देखी जा रही है। यदि जनसहयोग के साथ योजनाबद्ध प्रयास किए जाएं, तो सासाराम आने वाले वर्षों में बेहतर रैंकिंग और साफ-सुथरे माहौल की दिशा में निश्चित रूप से आगे बढ़ सकता है।


टॉप स्वच्छ शहरों की सूची


स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2024-25 के टॉप स्वच्छ शहरों की सूची में सबसे पहले इंदौर, सूरत, नवी मुंबई, जीवीएमसी विशाखापत्तनम, भोपाल, तिरूपति,मैसूर, नई दिल्ली (एनडीएमसी) और अंबिकापुर हैं।


पिछला रिकॉर्ड से 245 रैंक आगे गयाजी : प्रेरणा 


स्वच्छता सर्वेक्षण 2023-24 में गयाजी को देशभर में 272वां स्थान मिला था, लेकिन 2024-25 में गयाजी ने बेहतर प्रदर्शन किया है। यानी पिछले रिकॉर्ड में से इस बार गयाजी तकरीबन 245 रैंक आगे है। बिहार के गयाजी ने लंबी छलांग लगाते हुए पूरे देश में 27वां स्थान हासिल किया है, जबकि बिहार में पहले पायदान पर है। खासबात ये है कि आध्यात्मिक नगरी गयाजी श्री राम की नगरी अयोध्या से भी आगे हैं। अयोध्या को देशभर में 28वीं रैंक मिली है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट