धार्मिक आस्था पर चोट- भगवान के नाम पर छोड़े गए सांड को काट कर बेचने का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jul 22, 2025
- 242 views
जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट
कैमूर-- जिला के चैनपुर थाना क्षेत्र में धार्मिक आस्था को ठेस पहुँचाने वाला एक मामला सामने आया है। चैनपुर बाजार निवासी भीम पासी का आरोप है कि भगवान शंकर के नाम पर उनके द्वारा छोड़े गए एक सांड की कुछ स्थानीय कसाइयों ने नृशंसतापूर्वक हत्या कर और उसे बेच दिया। पीड़ित द्वारा इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है, लेकिन उसका आरोप है कि अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पीड़ित भीम पासी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार--
उन्होंने पूरी श्रद्धा और धार्मिक आस्था के साथ एक सांड को भगवान शंकर के नाम पर छोड़ा था। भीम पासी ने स्पष्ट रूप से कहा कि मंगरु कसाई के लड़के गुलगुला, बुद्धू और एक अन्य युवक ने मिलकर उनके घर के पास से उस सांड को पकड़ा और उसे काटने के इरादे से ले गए। इस घटना से आहत होकर भीम पासी ने चैनपुर थाने में आरोपियों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई। हालांकि, भीम पासी का कहना है कि शिकायत दिए जाने के बावजूद पुलिस की ओर से अभी तक इस मामले में कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया है, और न ही आरोपियों से कोई पूछताछ की गई है। पुलिस की निष्क्रियता से पीड़ित निराश है। वही जब इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि पीड़ित के तहरीर पर मामला दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही जारी है।


रिपोर्टर