पंचायत समिति की बैठक मे नल‌ जल का छाया रहा मुद्दा

संवाददाता श्याम सुंदर पाण्डेय की रिपोर्ट 

दुर्गावती(कैमूर)-- स्थानीय प्रखंड सभागार कक्ष में शुक्रवार की दोपहर पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई। यह बैठक प्रखंड प्रमुख श्याम कुमार शाह की अध्यक्षता में की गई जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी ऋचा मिश्रा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी संगीता सिंहा, जिला परिषद सदस्य दीपक यादव,उपप्रमुख, मुखिया संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र बहादुर सिंह उर्फ गुड्डू सिंह,कर्णपुरा पंचायत के मुखिया अंगद यादव, खजुरा पंचायत के मुखिया संजय मल्होत्रा, सहित काफी संख्या मे जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक मे जनप्रतिनिधियों के द्वारा क्षेत्र की समस्यायों को उठाया गया। जिसमें नल जल का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया।

इस संबंध मे प्रखंड प्रमुख श्याम कुमार शाह ने बताया कि आज शुक्रवार को पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें क्षेत्र में सबसे अधिक नल‌ जल की समस्या देखने को मिल रही है।

वही प्रखंड विकास पदाधिकारी ऋचा मिश्रा ने बताया कि पंचायत समिति की बैठक में नल जल की समस्या प्रमुखता से उठाया गया। इस संबंध मे पीएचडी विभाग के वरीय पदाधिकारियों को पत्र लिखकर इस समस्या से अवगत कराया जाएगा ताकि लोगों की समस्यायों का समाधान हो सके।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट