
अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jul 26, 2025
- 6 views
रोहतास।कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शनिवार शाम गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में अमर शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा उनके सर्वोच्च बलिदान का नमन किया गया ।कारगिल विजय दिवस के अवसर पर एनसीसी के कैडेटों ने एक कार्यक्रम आयोजित कर अमर शहीदों के प्रति सम्मान प्रदर्शित किया एवं भारत माता के वीर सपूतों को याद किया ।इस अवसर पर संस्थान के जनसंपर्क पदाधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने एनसीसी के जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत माता के वीरों ने अपने प्राणों की आहुति देखकर भारत माता की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखा। उन्होंने कहा कि शहीदों के बलिदान को आज संपूर्ण देश याद कर रहा है जिनके अनवरत प्रयास से हम सभी देशवासी आज सुरक्षित और गौरवान्वित महसूस करते हैं। इस अवसर पर एनसीसी के स्थानीय समन्वयक डॉक्टर मयंक राय ,रौशन सिंह तथा नारायण स्कूल आफ लॉ के वरिष्ठ शिक्षक सीमल सिंह भी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर