शिक्षक अभिभावक गोष्ठी के उपरांत विद्यालय में हुआ विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

कैमूर-- जिला के कुदरा प्रखंड क्षेत्र स्थित जवाहरलाल नेहरू हाई स्कूल सेवापुरी फाकराबाद के प्रांगण में पीटीएम का आयोजन किया गया जो बड़ा ही आकर्षक रहा, शिक्षक और अभिभावकों के बीच छात्रों के कौशल विकास विद्यालयों में छात्रों की शत प्रतिशत उपस्थिति में सहयोग, नशा के विरुद्ध कार्यक्रम, नैतिक मूल्यों तथा नैतिक शिक्षा पर चर्चा व शिक्षा के प्रति बच्चों का लगाव के बारे में खुलकर चर्चाएं हुई जो काफी सकारात्मक रहा।


विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुरेंद्र प्रसाद राय के नेतृत्व व विज्ञापन के अध्यापक अभिषेक कुमार सिंह के कार्य संयोजन और संचालन में कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। शिक्षक अभिषेक कुमार सिंह के नेतृत्व में छात्र छात्राओं ने विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया, जो अध्यापकों और अभिभावकों के आकर्षण का केंद्र रहा । सुदूर ग्रामीण इलाकों से आने वाले छात्र-छात्राओं के अंदर प्रतिभा की कोई कमी नहीं बस उन प्रतिभाओं को पहचान और उन्हें अवसर देने की आवश्यकता है, वहीं उपस्थित अभिभावकों ने छात्र-छात्राओं की भूरी भूरी प्रशंसा की व विद्यालय परिवार ने बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें पुरस्कृत कर उनका मनोबल बढ़ाया। मौके पर अध्यापक हरेदर सिंह, विजेंद्र कुमार सिंह, अजय कुमार, राहुल कुमार, मनोज दुबे, मदन कुमार, मगन कुमार, अध्यापिका ज्योत्सना कुमारी सहित पूरा विद्यालय परिवार शामिल रहा।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट