जिला जज डीएम ने किया पर्यवेक्षण गृह एवं विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का निरीक्षण


रोहतास।जिला एवं सत्र न्यायाधीश रोहतास अनुज कुमार जैन एवं जिला पदाधिकारी श्रीमति उदिता सिंह तथा जिला निरीक्षण समिति के सभी सदस्यों द्वारा पर्यवेक्षण गृह, सासाराम एवं विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान रोहतास, सासाराम का औचक निरीक्षण किया गया। सभी अधिकारियों द्वारा पर्यवेक्षण गृह रोहतास एवं विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान रोहतास में आवासित बच्चों के आवासन, खानपान, उनके स्वास्थ्य, सुरक्षा व विभिन्न क्रियाकलापों की जांच की गई। उन्होंने पर्यवेक्षण गृह एवं विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान रोहतास में आवासित शिशुओं से संबंधित जानकारी ली गई।

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला पदाधिकारी द्वारा संस्थान में आवासित बच्चों के ससमय टीकाकरण, स्वास्थ्य परीक्षण, आहार तालिका के अनुसार भोजन दिए जाने एवं बच्चों के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान श्री विकास कुमार, नगर आयुक्त सासाराम , श्री अमित कुमार पाण्डेय प्रधान दंडाधिकारी किशोर न्याय परिषद, रोहतास एवं समिति के सदस्य डॉ मणिराज रंजन, सिविल सर्जन रोहतास, श्री मदन राय, जिला शिक्षा पदाधिकारी रोहतास, सुश्री विनीता कुमारी, वरीय उप समाहर्ता -सह- सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई रोहतास, श्रीमती स्वेता कुमारी, पुलिस उपाधीक्षक रोहतास, श्री आशीष रंजन, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र रोहतास, श्री तेजबली सिंह, सदस्य, किशोर न्याय परिषद रोहतास, श्री विक्रमादित्य पाल, बाल संरक्षण पदाधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई रोहतास आदि उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट