अगमी विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व विधायक ने जनसंपर्क अभियान को किया तेज
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jul 28, 2025
- 62 views
दो दिन पूर्व सांप काटने से महिला की मौत मृतक से मिलकर किया शोक संवेदना व्यक्त
जमुई: चकाई विधानसभा के चकाई प्रखंड के अंतर्गत पूर्व विधायक सावित्री देवी ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है इस दौरान नोवाडीह निवासी रघु हांसदा
की पत्नी की आकस्मिक निधन 3 दिन पूर्व में विषैला सांप की काटने से मौत हो गई थी वहीं मृतक आपने पीछे तीन नादान बच्चे को छोड़कर चले गए जिसके सूचना पा कार चकाई के पूर्व विधायक सावित्री देवी को मिला तो उसने मौके पर पहुंचकर शोकाकुल परिवार वालों से मिलकर गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया तथा पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद किया तथा हार संभव सरकारी मुआवजा लाभ दिलाने हेतु प्रशासन से मिलकर बात करने को कही इस मौके पर राजद के युवा नेता लालू कुमार ललन ,बाबूराम हांसदा,दाशो हांसदा,झटू हांसदा,नुनुराम हांसदा दुगा, राजेश हांसदा ,प्रमोद हांसदा,बुधु हांसदा मौके पर कई लोग मौजूद रहा


रिपोर्टर