कैमूर में बर्तन व्यावसायी को बाइक सवार तिन अपराधियों ने मारी गोली, वाराणसी रेफर

जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट 

कैमूर-- बिहार के कैमूर जिले में बेखौफ अपराधियों ने एक दुकानदार को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल दुकानदार को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। घटना कुदरा थाना क्षेत्र के पुसौली की है, जहां सोमवार की देर शाम यह वारदात हुई। देर शाम पुसौली में बर्तन की दुकान चलाने वाले युधिष्ठिर सेठ को बाइक सवार तीन अपराधियों ने गोली मार दी। बताया जा रहा है कि युधिष्ठिर सेठ अपनी दुकान बंद कर अपने भाई भीम सेठ के साथ बाइक से अपने गांव कीरकला लौट रहे थे। जैसे ही वे मिरिया गांव के पास पहुंचे, एक अपाची बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उनकी बाइक को ओवरटेक किया और पीछे से युधिष्ठिर सेठ की पीठ में गोली मार दी। गोली लगते ही वह बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल के भाई भीम सेठ ने बताया कि दुकान बंद कर घर लौटते समय यह घटना हुई। उन्होंने बताया कि अपाची बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने ओवरटेक कर उनके भाई को गोली मार दी।

घटना के बाद घायल युधिष्ठिर सेठ को तुरंत भभुआ के सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए वाराणसी के हायर सेंटर रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही सदर अस्पताल पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अपराधियों की पहचान और घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है। हालांकि, अभी तक हमले की वजह साफ नहीं हो पाई है।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट