गांव के मुख्य सड़क हुई तालाब में तब्दील

संवाददाता सूचित पांडेय की रिपोर्ट 

रामपुर(कैमूर)--  प्रखंड के करमचट थाना क्षेत्र बरांव गांव के कई घरों से निकल रहे पानी को गांव के ही एक पक्ष द्वारा मिट्टी से बांध कर अवरुद्ध कर दिया है। जिससे बारिस व घरों से निकले गंदा पानी गांव के वार्ड संख्या 14 के मुख्य मार्ग पर जमा हो गया है। जिससे आने जाने में ग्रामीणों से समेत आम लोगों को परेशानी हो रही है। कारण कि जमा गंदा पानी से होकर स्कूली व आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों, ग्रामीण व अन्य लोगों का आना जाना है। जिसको लेकर दो पक्षों में तनाव बना हुआ है। अगर समय रहते विभागीय पदाधिकारी पानी निकासी का ब्यवस्था नहीं किया गया तो दो पक्षों में कभी भी विवाद होने से इन्कार नहीं किया जा सकता है। ग्रामीण चंदन पासवान ने बताया कि जिस ओर से पहले पानी निकासी होता था उसको गांव के ही एक ब्यक्ति द्वारा मिट्टी से भर कर अवरुद्ध कर दिया है। इस स्थिति में बारिश व कई घरों से निकल रहे पानी गांव से सटे पोखरी में जा रहा है। पोखरी भर जाने के बाद अब चंदन पासवान,ददन पासवान, महेंद्र सिंह,कोमल पासवान, अशोक यादव सहित करीब 30 घर इस पानी से घिर गया है। जो कभी भी ध्वस्त हो सकता है। दूसरे पक्ष के विजय पासवान ने बताया कि पहले मेरा निजी भूमि परती था। जिससे होकर पानी बहता था। जिसमें में मैं मिट्टी भराई कर खेती बारी कर रहा हूं। तीन दिन पहले अंचल कर्मचारी व अमिन द्वारा स्थल का मापी किया गया है। जिसमें पता चला कि यहां पर 40 फिट चौड़ा भूमि बिहार सरकार की है। जिसमें रोड़ वर्ष 2017 में और भूमि पर अतिक्रमण किया गया है। कर्मचारी नविन कुमार ने बताया कि बिहार सरकार के भूमि पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर घर बना लिया है। अगर दो तीन दिन में वे लोग इस समस्या को आपस में मिलजुल कर हल कर लेते हैं तो ठीक है। नहीं तो अतिक्रमण वाद चला कर जिन लोगों ने बिहार सरकार के भूमि पर घर बनाया है उसको तोड़वा कर पानी निकासी का ब्यवस्था कर दिया जाएगा। वैसे अभी पानी जाम है।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट