शासन द्वारा राजगढ़ जिले को दो शव वाहन मिले

राजगढ़ । शासन द्वारा जिले को गुरुवार को दो नवीन शव वाहन प्राप्त हुए हैं। इन वाहनों को कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा, जिला विकास एवं निगरानी समिति सदस्य ज्ञानसिंह गुर्जर एवं नगरपालिका अध्यक्ष श्री विनोद साहू द्वारा विधिवत रूप से चालकों को चाबियाँ सौंपकर रवाना किया गया। जिले में शव वाहनों की आवश्यकता काफी समय से महसूस की जा रही थी। इन वाहनों के उपलब्ध होने से अब शहरी ही नहीं, बल्कि दूरदराज के ग्रामीण अंचलों में भी आमजन को बड़ी राहत मिलेगी। विशेष रूप से दुःख की घड़ी में जब परिजन अपने प्रियजनों को अंतिम संस्कार के लिए गृह निवास तक ले जाने की व्यवस्था करते हैं, तब प्रशासन की यह सुविधा उन्हें सम्मानजनक, सुरक्षित और सुलभ माध्यम प्रदान करेगी।

पूर्व में जिले में शवों के परिवहन के लिए प्रायः निजी वाहनों या अन्य अनुपयुक्त साधनों का उपयोग करना पड़ता था, जिससे परिजनों को न केवल असुविधा होती थी, बल्कि अतिरिक्त आर्थिक बोझ भी झेलना पड़ता था। अब शासन द्वारा प्रदत्त इन समर्पित वाहनों के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि शवों को उनके गंतव्य तक गरिमा के साथ पहुँचाया जा सके। यह सुविधा निःशुल्क होगी और विशेष रूप से शासकीय अस्पतालों में हुई मृत्यु के लिए लागू रहेगी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शोभा पटेल, सिविल सर्जन डॉ. नितिन पटेल, डीपीएम सुश्री शिखा सरावगी, डॉ. महेन्द्र पाल सिंह, डीसीएम श्री सुनील वर्मा सहित अन्य वाहन शाखा कर्मचारी उपस्थित थे।

अब नहीं होगी शव वाहन की परेशानी: 1080 या 108 पर कॉल कर पाएं नि:शुल्क सेवा

प्राप्त जानकारी के अनुसार, इन शव वाहनों के संचालन के लिए टोल फ्री नंबर 1080 या 108 जारी किया गया है। इस नंबर पर कॉल कर आवश्यक जानकारी दर्ज कराकर वाहन सेवा प्राप्त की जा सकती है। यह सेवा केवल राजगढ़ जिले की सीमा के भीतर लागू होगी। शासकीय अस्पताल में हुई मृत्यु की स्थिति में शव को मृतक के निवास स्थान या मुक्तिधाम तक निःशुल्क पहुँचाया जाएगा। हालांकि, निजी अस्पतालों, निजी संस्थानों या अन्य स्थानों के लिए यह सुविधा लागू नहीं होगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट