सेवानिवृत्त एडीओ पंचायत मुन्नीलाल यादव को दी गई भावभीनी विदाई, कर्मचारियों ने स्कूटी भेंट कर किया सम्मानित

बरसठी (जौनपुर)। स्थानीय विकास खंड बरसठी के सभागार में गुरुवार को आयोजित एक गरिमामय समारोह में एडीओ पंचायत मुन्नीलाल यादव को उनके सेवानिवृत्त होने पर प्रधानगण, क्षेत्र पंचायत सदस्यों व विकासखंड के अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया गया और उनके सेवा-काल की सराहना करते हुए उन्हें स्कूटी भेंट कर सम्मान प्रदान किया गया।

विदाई समारोह को संबोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी सुश्री वर्षा बंग ने कहा कि मुन्नीलाल यादव ने अपने कार्यकाल के दौरान विकास कार्यों को प्राथमिकता देते हुए जनहित में उल्लेखनीय सेवाएं दी हैं। उन्होंने न केवल प्रशासनिक कार्यों में दक्षता दिखाई, बल्कि जनप्रतिनिधियों और आम जनता के साथ समन्वय बनाकर पंचायत व्यवस्था को मजबूत किया।

सेवानिवृत्त एडीओ पंचायत मुन्नीलाल यादव ने अपने संबोधन में विकासखंड के समस्त कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों व स्थानीय नागरिकों के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कार्यकाल के दौरान जो सहयोग और सम्मान उन्हें मिला, वह हमेशा स्मरणीय रहेगा। इस मौके पर लेखाकार रईस अहमद ने कार्यक्रम में शायरी और ग़ज़लों की खूबसूरत प्रस्तुति देकर सभी को भावविभोर कर दिया। समारोह के अंत में ब्लॉक कर्मचारियों व प्रधानों ने उन्हें विदाई स्वरूप स्कूटी भेंट की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन सफाईकर्मी ब्लॉक संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद ने किया।

कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिनेश प्रसाद तिवारी, ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. प्रदीप सिंह, जिलाध्यक्ष राम अवध राम, एडीओ पंचायत मड़ियाहूं प्रदीप कुमार, एडीओ पंचायत रामपुर, रामनगर, करंजाकला, एडीओ आईएसबी दीप कुमार श्रीवास्तव, ग्राम विकास अधिकारी आजाद यादव, धनुषधारी यादव, अमित सिंह, सुरेश तिवारी, योगेंद्र सिंह, संतोष यादव, मनोज यादव, रितेश चौहान, एसबीएम सुजीत गुप्ता, अशोक बिंद, सुरेंद्र बिंद, बीएमएम विकास दुबे, अभिषेक मौर्य, सुनील दूबे, चंद्रेश कुमार सहित विकास खंड के दर्जनों अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। समारोह का वातावरण पूरे समय आत्मीयता, सम्मान और भावनाओं से ओतप्रोत बना रहा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट