
उच्च न्यायालय पटना सह निरीक्षी न्यायाधीश कैमूर का जिलाअधिवक्ता संघ भभुआंं ने किया अभिनंदन सह स्वागत समारोह
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Aug 03, 2025
- 75 views
कैमूर-- व्यवहार न्यायालय भभुआं दिनांक 2 अगस्त सन 2025 को जिलाअधिवक्ता संघ भभुआंं कैमूर के सभागार में समय 2:30 बजे दिन में सुनील दत्त मिश्रा न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय पटना सह निरीक्षी न्यायाधीश कैमूर भभुआंं का अभिनंदन सह स्वागत समारोह का कार्यक्रम किया गया । जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष रविंद्र नाथ चौबे संचालन महासचिव मंटू पाण्डेय ने किया। न्यायमूर्ति सुनील दत्त मिश्रा एवम प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश कैमूर भभुआंं को अध्यक्ष रविंद्र नाथ चौबे महासचिव मंटू पाण्डेय द्वारा अंग वस्त्र एवम मां मुंडेश्वरी का छाया चित्र एवम बुके देकर सम्मानित किया गया। रवि शंकर अग्रवाल अधिवक्ता ने विश्वनाथ जी का छाया चित्र दिया सभी कार्यकारिणी के सदस्यों ने न्यायमूर्ति प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश कैमूर को माल्यार्पण किया। न्यायमूर्ति ने संबोधन में कहा-
कि जिला अधिवक्ता संघ भभुआ कैमूर में सभी अधिवक्तागढ़ अध्यक्ष महासचिव सभी कार्यकारिणी सदस्यों को कार्यक्रम में आमंत्रण के लिए धन्यवाद दिया । उन्होंने कहा कि बार और बेंच एक दूसरे के पूरक होते हैं, पुराने ओल्ड केसों के निष्पादन में समय लगता है। सिविल कोर्ट भभुआं कैमूर एवम मोहनियां अनुमंडल सिविल कोर्ट में केसों की संख्या बढ़ी है। इसको निष्पादन के लिए अधिवक्ता न्यायालय को सहयोग करना होगा जो न्यायालय में लेकर पर बातें आएंगे उसके आधार पर केस का निष्पादन होता है। महासचिव मंटू पाण्डेय ने संबोधन में कहा कि जिला के लिटिगेंट की जो समस्या है उसका निदान कराया जाएगा महासचिव ने कैमूर जिले के लोगों को जो गया इलेक्ट्रिसिटी का स्पेशल कोर्ट चलता है लिटिगेंट को गया 180 किलोमीटर जाना 180 किलोमीटर आना पड़ता है इस समस्या को भी उठाया गया, न्यायमूर्ति ने कहा कि यह मामला बिहार सरकार के कैबिनेट का है अगर कैबिनेट इसमें प्रपोज करके हर जिले में बिजली विभाग का स्पेशल कोर्ट खुलवाती है तो उसे जिले के लोगों को बहुत लाभ मिलेगा, कैमूर जिले की जनसंख्या 22 लाख है सदर अस्पताल में एक अल्ट्रासाउंड मशीन भी चालू नहीं है जिसके चलते आम जनता को प्राइवेट अल्ट्रासाउंड करने जाना पड़ता है ।इसलिए मैं मांग करता हूं कि सदर अस्पताल में अभी अल्ट्रा साउंड मशीन चालू किया जाए। न्यायालय मे सुनवाई कर निष्पादन किया जाएगा अधिवक्ताओं को बैठने के लिए और गाड़ी पार्किंग के लिए जिला पदाधिकारी कैमूर से मिलकर जो आने वाला मॉनिटरिंग सेल का मीटिंग होगा उसे मीटिंग में बातों को रखकर अधिवक्ताओं को बैठने के लिए बिल्डिंग एवं सेड का निर्माण किया जाएगा। गाड़ी पार्किंग की भी व्यवस्था की जाएगी। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुमन सौरव, अजीत सिंह, दिलीप सिंह, लल्लन पांडेय, शशिकांत तिवारी, उपाध्यक्ष अनिल कुमार, शंभू कुमार, अजीत कुमार, संगीता कुमारी, विद्या कुमार पांडेय, अभिषेक कुमार, जितेंद्र उपाध्याय, कुमार अर्जुन सिंह, आदित्य नारायण प्रसाद, श्रीकांत उपाध्याय, छट्ठू राम, सच्चिदानंद राय, सरोज तिवारी, ऋषभ कुमार मौर्य, परवीन खातून, निसार अंसारी, अरविंद कुमार श्रीवास्तव, अभिषेक कुमार, मदन गोपाल गुप्ता, गिरीश कुमार श्रीवास्तव, वीरेंद्र श्रीवास्तव, मंसूर खान, राजेंद्र पांडेय, रामावतार तिवारी, श्रीकांत पांडेय, लक्ष्मीकांत तिवारी, महेंद्र तिवारी काफी संख्या में अधिवक्ता गण उपस्थित थे।
रिपोर्टर