
डीएम ने उर्वरक कालाबाजारी पर जीरो टाॅलरेंस नीति का अनुपालन कराने का दिया निर्देश
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Aug 05, 2025
- 27 views
रोहतास।खरीफ 2025 उत्पादन कार्यक्रम प्रगति पर है। जिला पदाधिकारी उदिता सिंह रोहतास के द्वारा उर्वरक कालाबाजारी पर जीरो टॉलरेंस नीति का अनुपालन कराने का निर्देश दिया गया। आम कृषकों को विभागीय योजनाओं का प्रभावशाली ढंग से क्रियान्वयन एवं उर्वरकों की कालाबाजारी, मुनाफाखोरी एवं निर्धारित दर पर उर्वरक वितरण कराने हेतु तथा आमजनों से / किसानों से प्राप्त शिकायत के निवारण हेतु जिला कृषि नियंत्रण कक्ष का पूर्व में गठन किया गया था, जिसमें आंशिक संशोधन करते हुए निम्न पदाधिकारी / कर्मी को प्रतिनियुक्त किया जाता है।
उर्वरक से जुड़े शिकायक के लिए नियंत्रण कक्ष के हेल्पलाईन नंबर 9471458498 है। हेल्पलाईन पर प्राप्त समस्याओं का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया गया है। सभी प्रखण्डों से दैनिक प्राप्त प्रतिदिन उर्वरक दुकान का निरीक्षण एवं छापेमारी करने का निर्देश दिया गया है।
इसके लिए जिला नियंत्रण कक्ष में निम्न पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है।
हेल्पलाइन नंबर 9835285971 पर सहायक निदेशक (शष्य) बीज उत्पादन सह विपणन पदाधिकारी, रोहतास श्री रविकांत कुमार प्राधिकृत किया गया है, जो नियंत्रण कक्ष के प्रभारी पदाधिकारी होंगे। हेल्पलाइन नंबर 7979071893 पर लिपिक जिला कृषि पदाधिकारी, रोहतास मो तनवीर आलम को प्राधिकृत किया गया है, नियंत्रण कक्ष के सहायक कर्मी होंगे। हेल्पलाइन नंबर 9471458498 पर कृषि समन्वयक जिला कृषि कार्यालय अरुण प्रकाश एवं लिपिक जिला कृषि कार्यालय श्री अभय कुमार को प्रत्येक सोमवार, मंगलवार एवं बुधवार को प्रतिनियुक्त किया गया है। जबकि प्रत्येक गुरुवार, शुक्रवार एवं शनिवार को कृषि समन्यवक जिला कृषि कार्यालय श्री राजू कुमार और लिपिक, अनुमंडल कृषि कार्यालय सासाराम श्री अमन प्रियदर्शी को प्रतिनियुक्त किया गया है।
रिपोर्टर