
डीएम ने दैनिक जनता दरबार का किया आयोजन
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Aug 05, 2025
- 23 views
अतिक्रमण हटाने के लेकर सीओ और थानाध्यक्ष को दिया गया सख्त निर्देश
रोहतास।मंगलवार को जिला पदाधिकारी, रोहतास उदिता सिंह के द्वारा दैनिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें आए सभी आमजनों की समस्या को सुना गया एवं संबंधित विभाग के अधिकारी को इसके तत्काल निवारण हेतु जरुरी दिशा निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी उदिता सिंह ने कहा कि 'जनता दरबार आम जनता की सरकार तक सीधी पहुंच है, इसका उद्देश्य जनसमस्याओं का संवेदनशील, पारदर्शी और त्वरित समाधान है।'जनता दरबार में अवैध कब्जा जमाबंदी इत्यादि से संबंधित आवेदकों के आवेदन का निष्पादन हेतु संबंधित अंचल अधिकारी को निर्देशित किया गया। जनता दरबार में आवेदक को द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु अनुरोध किया गया, जिसपर जिला पदाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को जनता दरबार में सुनवाई कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को समस्या निदान हेतु उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
रिपोर्टर