
रेलवे सुरक्षा बल और ‘बचपन बचाओ आंदोलन’ की साझा पहल से 6 मासूमों की जिंदगी बची
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Aug 05, 2025
- 25 views
रोहतास ।मंगलवार सुबह करीब 10:30 बजे सासाराम रेलवे स्टेशन पर एक सराहनीय अभियान के तहत रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और ‘बचपन बचाओ आंदोलन’ संस्था ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मानव तस्करी की शिकार 6 नाबालिग बच्चों को सुरक्षित बचा लिया।
इन मासूम बच्चों को गांधीधाम एक्सप्रेस से अहमदाबाद ले जाया जा रहा था, जहां उन्हें स्टील और लकड़ी की फैक्ट्रियों में बालश्रम में झोंकने की साजिश थी। बच्चों के चेहरे पर डर और भविष्य के प्रति अंधकार स्पष्ट झलक रहा था, लेकिन समय पर हुई कार्रवाई से उनकी जिंदगी एक नए मोड़ पर लौट आई।
इस सफल अभियान का नेतृत्व RPF निरीक्षक संजीव कुमार ने किया। बच्चों को ट्रेन से उतारकर उनकी काउंसलिंग करवाई गई और फिर उन्हें बाल कल्याण समिति (CWC) के सुपुर्द किया गया, ताकि उन्हें संरक्षण और पुनर्वास की प्रक्रिया से जोड़ा जा सके।
बचपन बचाओ आंदोलन संस्था के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर देशराज सिंह और सहायक परियोजना अधिकारी चंदा गुप्ता ने भी इस अभियान में अहम भूमिका निभाई। टीम की सतर्कता और मानवीय संवेदना ने इन बच्चों को अंधेरे भविष्य से बचा लिया।
बचाए गए सभी बच्चे झारखंड के देवघर और गया जिले के निवासी हैं। यह मामला न केवल मानव तस्करी की भयावह सच्चाई को उजागर करता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि यदि जिम्मेदार एजेंसियां सजग रहें तो कई मासूम ज़िंदगियों को बचाया जा सकता है।
रेलवे सुरक्षा बल और सहयोगी संस्था की इस सशक्त पहल की चारों ओर सराहना हो रही है।
रिपोर्टर