मां तुतला भवानी इको पर्यटन स्थल पर वृक्षारोपण कार्यक्रम


रोहतास।शनिवार को मां तुतला भवानी इको पर्यटन स्थल पर बिहार पृथ्वी दिवस 2025 के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर सभी ने 11 सूत्री संकल्प लिया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने पेड़-पौधे लगाने और उनका संरक्षण करने की महत्ता को समझा।


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी रक्षाबंधन और 'बिहार वृक्ष सुरक्षा दिवस' पर वृक्ष को रक्षा सूत्र बांधकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है। उनका कहना है कि जलवायु परिवर्तन के कारण पृथ्वी पर हो रहे नुकसान को कम करने के लिए वृक्षारोपण और संरक्षण बहुत जरूरी है। इस तरह के आयोजनों से लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ रही है और वे वृक्षारोपण के प्रति प्रेरित हो रहे हैं.¹

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट