कल होगा 1857 के शहीदों का स्मारक उद्घाटन


रोहतास । गुरुवार का दिन रोहतास प्रखंड के शहीदों के नाम समर्पित होगा जहां स्थानीय नगर पंचायत परिसर में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 में देश के लिए आहूति देने वाले वीर क्रांतिकारियों के सम्मान में बनाए जा रहे स्मारक का उद्घाटन किया जाएगा। इस सम्बन्ध में नगर पंचायत मुख्य पार्षद प्रतिनिधि युवा नेता तोराब नेयाजी ने बताया कि एक स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर गुरुवार को एक समारोह आयोजित कर शहीद सरनाम सिंह, दिलावर खान, भिखारी रजवार और छोटु दुसाध के नाम बने स्मारक का उद्घाटन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भले हीं आजादी के करीब आठ दशक बाद यह कार्य हो रहा है, लेकिन गर्व की बात यह है कि अपने पूर्वजों की आहूति देने वालों का स्मारक नगर पंचायत परिसर में स्थापित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, जहां समाज के हर वर्ग के लोग आकर श्रद्धांजलि देंगे और अपने पूर्वजों के त्याग और बलिदान से आने वाली पीढ़ी उनसे प्रेरणा लेगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट