हर्षोल्लास के साथ मनाया गया पीएम श्री स्कूल में स्वतंत्रता दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन


तलेन । पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तलेन में 79 स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोउल्लास धूमधाम के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम 7:30 बजे विद्यालय के प्राचार्य श्री अशोक कुमार पाटीदार के द्वारा ध्वजारोहण किया गया इसके उपरांत छात्र-छात्राओं की प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी नगर के विभिन्न मार्गो से होती हुई पुनः पीएम श्री विद्यालय में पहुंची। 9:30 बजे मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ विद्यालय का सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारंभ हुआ । कार्यक्रम मे उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधियों एवं अभिभावकों वरिष्ठ जनों का प्राचार्य महोदय के द्वारा तिलक व पुष्पहार से स्वागत किया गया ।

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने भाषण, देशभक्ति गीत ,योग नृत्य, कविता प्रस्तुत की जिसकी सराहना कार्यक्रम में उपस्थित समस्त लोगों के द्वारा की गई । कार्यक्रम में श्री नारायण सिंह यादव ,श्री उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री विनोद यादव ,पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष एवं वर्तमान पार्षद श्री लक्ष्मी नारायण यादव ,पार्षद श्री महेश यादव, पार्षद श्री राधेश्याम यादव, पार्षद श्री गोविंद यादव ,पार्षद श्री पप्पू सिंह अहिरवार, पार्षद प्रतिनिधि श्री रामबाबू कुशवाह ,सेवानिवृत शिक्षक श्री शिव प्रसाद यादव ,श्री प्रकाश नारायण सोनी ,अभिभावक ,वरिष्ठ नागरिक पत्रकार बंधु विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहे ।अंत में कार्यक्रम का आभार व्यक्त प्राचार्य अशोक कुमार पाटीदार के द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन उच्च माध्यमिक शिक्षक अनिल कुमार यादव के द्वारा किया गया l

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट