
क्षत्रिय राजपूत समाज का समागम कार्यक्रम हुआ संपन्न
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Aug 17, 2025
- 226 views
तलेन । हमारी धरोहर हमारा सम्मान संघर्ष की विरासत शौर्य की परंपरा और समाज में एक जुटता का प्रतीक रहा राजपूत समाज, अपनी इसी परंपरा को निभाते हुए तलेन क्षेत्र के आसपास रहने वाले लगभग 35 ठिकानों के राजपूत सरदारों का प्रथम क्षत्रिय समागम कार्यक्रम इकलेरा मार्ग स्थित वात्रे गार्डन में आयोजित हुआ जिसने बड़ी संख्या में राजपूत सरदारों ने भाग लिया। प्रथम बार क्षेत्रीय राजपूत समागम कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ लोगों ने अपने-अपने उद्बबोधन दिए तथा नगर तलेन में राजपूत समाज की धर्मशाला की स्थापना पर चर्चा की गई। बड़ी संख्या में उपस्थित राजपूत सरदारों ने अपने विचारों के साथ साथ समाज के उत्थान के लिए एक रहने की बात कही। क्षेत्रीय क्षत्रिय राजपूत समागम कार्यक्रम के दौरान समस्त क्षत्रिय राजपूत सरदारों की सहमति से कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या मैं उपस्थित सरदारों ने राजेंद्र सिंह राठौड़ ( राजू दरबार ) ठिकाना निनोर को सामूहिक रूप से निर्विरोध अध्यक्ष बनाया गया।
रिपोर्टर