
जीएनएसयू वाणिज्य संकाय में करियर ओरिएंटेशन पर विशेष सत्र"
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Aug 18, 2025
- 5 views
रोहतास।गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय में आज "वाणिज्य में कैरियर अभिविन्यास" विषय पर एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया। यह सत्र प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान " विद्याश्रय" की संस्थापक सीए पल्लवी झा द्वारा संचालित किया गया।
सत्र की शुरुआत वाणिज्य संकाय के डीन प्रोफेसर डॉ आशुतोष द्विवेदी एवं संकाय के प्राध्यापक डॉ विशाल कुमार, डॉ मयंक कुमार राय एवं डॉ नवेंदु निधान द्वारा अतिथि का स्वागत कर किया गया। अपने संबोधन में सीए पल्लवी झा ने वाणिज्य क्षेत्र में उपलब्ध विविध करियर अवसरों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने छात्रों को न केवल चार्टर्ड अकाउंटेंसी बल्कि कंपनी सेक्रेटरी, कॉस्ट अकाउंटिंग, बैंकिंग, वित्तीय परामर्श एवं डेटा एनालिटिक्स जैसे उभरते क्षेत्रों की जानकारी दी।
पल्लवी झा ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वाणिज्य केवल संख्याओं का अध्ययन नहीं है, बल्कि यह देश की आर्थिक व्यवस्था को समझने और उसमें योगदान देने का मार्ग भी है। उन्होंने छात्रों को समय प्रबंधन, अनुशासन और निरंतर सीखने की आदत को सफलता की कुंजी बताया।
सत्र के अंत में प्रश्नोत्तर दौर आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपने करियर संबंधी शंकाओं का समाधान पाया। कार्यक्रम का संचालन संकाय सदस्यों द्वारा किया गया और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने इसमें भाग लिया।
यह सत्र विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी और मार्गदर्शक साबित हुआ तथा उन्हें अपने भविष्य की दिशा तय करने में नई दृष्टि प्रदान की।
रिपोर्टर