
दीक्षारंभ का शुभारंभ हुआ
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Aug 18, 2025
- 4 views
रोहतास। दीक्षारंभ एक ऐसा कार्यक्रम है, जो नये छात्रों को उनके शैक्षणिक-जीवन की शुरूआत में सफल होने के लिए आवश्यक मगदर्शन, सहायता एवं प्रेरणा प्रदान करता है। उक्त बातें शिवसागर प्रखंड के शाकुंतलम बीएड कॉलेज की ओर से आयोजित दीक्षारंभ कार्यक्रम में कॉलेज के नये छात्रों को प्रोत्साहित करते तथा पूर्ववर्ती छात्रों को सम्मानित करते सासाराम के पूर्व विधायक-सह- कॉलेज के संस्थापक सदस्य डॉ0 अशोक कुमार सिंह ने कही। इस मौके पर कॉलेज के चेयरमेन अनिल कुमार सिंह ने कहा कि दीक्षारंभ का मुख्य उद्देश्य नये छात्रों को कॉलेज के शैक्षणिक, सांस्कृतिक तथा सामाजिक वातावरण से परिचित कराना है। उन्होंने कहा कि छात्रों को सहज महसूस कराना, उनके साथियों और संकाय-सदस्यों के साथ संबंध स्थापित करना एवं उनकी शैक्षणिक-यात्रा शुरू करने में मदद करना भी इस कार्यक्रम का उद्देश्य है। इस अवसर पर कॉलेज की छात्राओं द्वारा आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम में कॉलेज के शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर