
ट्रकों से अवैध वसूली के खिलाफ ट्रक ड्राइवरों का फूटा गुस्सा, नेशनल हाईवे किया जाम।
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Aug 26, 2025
- 14 views
कोलकाता-दिल्ली नेशनल हाईवे पर डेहरी के सूअरा के समीप ड्राइवरों ने सड़क जाम कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
आरोप है कि रोहतास जिला परिवहन कार्यालय में कार्यरत ESI अविनाश कुमार, घनश्याम कुमार और पंकज कुमार रोजाना ट्रकों से अवैध वसूली करते हैं। इस लगातार हो रही वसूली से परेशान होकर राजस्थान के रहने वाले ट्रक ड्राइवरों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने हाईवे पर ही चक्का जाम कर दिया।
जाम के कारण नेशनल हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। स्थिति यह हो गई है कि एंबुलेंस तक फंस गई हैं और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
लोगों की नजर अब इस बात पर टिकी है कि परिवहन विभाग के अधिकारी इन भ्रष्ट पदाधिकारियों के खिलाफ क्या कार्रवाई करते हैं।
रिपोर्टर