प्रेक्षक सह आयुक्त ने बिशेष गहन पुनिरक्षण का किया निरीक्षण


रोहतास।विशेष गहन पुनरीक्षण- 2025 अंतर्गत निर्वाचक सूची के तैयारी के क्रम में बुधवार को प्रेक्षक-सह-आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना द्वारा जिला निर्वाचन पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं माननीय विधायक/सांसदों के साथ बैठक आयोजित की गई।

प्रेक्षक द्वारा 211- नोखा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्द्र संख्या 53, 54, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीखिंडा, 173 - उत्क्रमित मध्य विद्यलाय घोरडिहीं, 310 एवं 311 जय मंगल उच्च विद्यालय, पिपरडीह तथा 208 - सासाराम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्द्र संख्या 17 - अम्बेडकर बालिका आवासीय विद्यालय +2 मोकर, 18 - प्राथमिक विद्यालय मोकर, 19 - प्राथमिक विद्यालय अगरेर में अवस्थित चार मतदान केन्द्र तथा 179 - शेरशाह सूरी इन्टर स्तरीय विद्यालय, सासाराम में अवस्थित चार मतदान केन्द्रों के आश्वस्त न्यूनतम सुविधा एवं निर्वाचक सूची का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, वार्ड पार्षदों, निर्वाचकों, बी०एल०ओ०, बी०एल०ए० से वर्ता की गई स्थानीय लोग ASD (मृत, स्थानांतरित, दोहरी प्रविष्टि) सूची से अवगत हैं। मतदान केन्द्र पर मृत स्थानांतरित, दोहरी प्रविष्टि चस्पा हुई है, स्थानीय लोगों को उनके विलोपन पर कोई आपत्ति नहीं है।

प्रेक्षक महोदय द्वारा बताया गया किया दिनांक 01.09.2025 तक दावा/आपत्ति प्राप्त करनी है, जिनका नाम किसी वजह से पंजीकृत नहीं हुआ है तो वह स्वयं ऑनलाईन / ऑफलाईन के माध्यम से प्रपत्र 6 जमा करते हुए अनुलग्नक D के साथ आवेदन कर सकते है।

प्रेक्षक महोदय द्वारा बताया गया कि विशेष गहन पुनरीक्षण मे प्रपत्र 6 कम प्राप्त हुए है जिनकों बढ़ाने की आवश्यकता है। प्रपत्र - 6 अधिक प्राप्त होने पर न केवल ईपी रेशियों मानक के अनुरूप हो जायेगा बल्कि 18-19 आयु समूह के मतदाता एवं लिंगानुपात में भी वृद्धि संभव है।

सीपीआई-एमएल के अध्यक्ष नन्द किशोर पासवान द्वारा काराकाट विधानसभा के दुर्गा मध्य विद्यालय तथा संझौली के सकला बाजार के मतदान केन्द्र पर प्रपत्र - 6 जमा करने में बी०एल०ओ० की उदासीनता का उल्लेख किया गया, जिस संदर्भ में प्रेक्षक महोदय द्वारा सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निदेशित किया की विशेष गहन पुनरीक्षण में दावा/आपत्ति के मात्र पांच दिन शेष हैं, इसलिए सभी बी०एल०ओ० को प्रपत्र प्राप्त करने एवं उनकी प्रविष्टि बीएलओ एप में करवाना सुनिश्चित करायें। एक भी योग्य व्यक्ति छूटना नहीं चाहिए, इसकी संपूर्ण जिम्मेवारी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी की होगी। प्रेक्षक महोदय द्वारा निर्वाचक सूची में महिला का नाम जोड़ने के लिए जागरूकता हेतु अनुमण्डलवार तीन जागरूकता रथों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

उक्त बैठक में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, डिहरी/बिक्रमगंज, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष श्री रामचन्द्र ठाकुर, बहुजन समाज पार्टी के श्री विजय भारती, भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष श्री प्रिन्स राज आम आदमी पार्टी के श्री तेज प्रताप सिंह, कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इण्डिया (मार्क्ससिस्ट) के मो० सतार अंसारी, जनता दल (यूनाइटेड) के अलख निरंजन, लोकजनशक्ति पार्टी (रा०) के राकेश कुमार, राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी के मनोज कुमार पासवान एवं कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्ससिस्ट - लेनिनिस्ट) (लिबरेशन) के नंद किशोर पासवान एवं 210 दिनारा विधानसभा के माननीय विधायक श्री विजय मण्डल उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट