
पेंशन की राशि आज जायेगी डीबीटी द्वारा डीएम
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Sep 09, 2025
- 38 views
रोहतास ।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पेंशन की बढ़ायी गयी दर पर माह अगस्त, 2025 के पेंशन की राशि का डी.बी.टी के माध्यम से अंतरण दिनांक 10 सितम्बर को प्रस्तावित है। इस अवसर पर जिला मुख्यालय सासाराम स्थित समाहरणालय के डीआरडीए सभागार में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के पेंशनधारियों की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए कार्यक्रम आयोजित किया जाना है, जिसमें 150 लाभार्थी शामिल होंगे। पेंशनधारी मुख्यमंत्री के द्वारा राशि अंतरण कार्यक्रम में टीवी के माध्यम से जुड़ेंगे तथा कार्यक्रम को देख-सुन सकेंगे। जिला पदाधिकारी उदिता सिंह द्वारा कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए संबंधित पदाधिकारी एवं विभाग को दिशा-निर्देश दिए गए हैं। जिला-स्तर पर डीआरडीए सभागार में कार्यक्रम के आयोजन हेतु सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, रोहतास उत्तरदायी होंगे। वे इस कार्यक्रम में लाभुकों की उपस्थिति के साथ सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करायेंगे। अनुमंडल पदाधिकारी, सासाराम को कार्यक्रम स्थल पर विधि-व्यवस्था की जिम्मेवारी दी गयी है। कार्यक्रम में भाग लेने वाले पेंशनधारियों की उपस्थिति तथा फीडबैक लेने की भी व्यवस्था की जायेगी। विदित हो कि संचालित सभी छ: प्रकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं में दी जा रही पेंशन की राशि माह- जून 2025 से 400 रूपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 1100 रूपये प्रति माह किया गया था।
रिपोर्टर