बेसिक कोर्स इन मेडिकल एजुकेशन कार्यक्रम का शुभारंभ


रोहतास।नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, जमुहार में आज से तीन दिवसीय बेसिक कोर्स इन मेडिकल एजुकेशन कार्यक्रम शुरू हो गया। इसका समापन आगामी 13 सितंबर 2025 को होगा ।संस्थान द्वारा प्राप्त सूचना के मुताबिक राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग शैक्षणिक प्रभाग द्वारा क्षेत्रीय केंद्र संयोजक डॉ आनंद मिश्रा को लिखे पत्र में सूचित किया गया है कि उपरोक्त कार्यक्रम हेतु बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के जनरल सर्जरी विभाग के सह प्राध्यापक डॉ संजय सरोज कार्यक्रम के समन्वयक बनाए गए हैं। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में चिकित्सा शिक्षा से संबंधित बेसिक कोर्स को लेकर प्रशिक्षकों एवं प्रशिक्षणार्थियों के बीच चर्चा होगी एवं रिसोर्स फैकल्टी के द्वारा विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण में भाग ले रहे चिकित्सा शिक्षकों को प्रस्तुति के माध्यम से जानकारी साझा किया जाएगा ।इस कार्यक्रम में नारायण मेडिकल कॉलेज की ओर से रिसोर्स फैकल्टी के रूप में चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर पुनीत कुमार सिंह, डॉक्टर अमरेश कुमार ,डॉ विवेक सिंन्हा, डॉ राहुल चंद्रा, डॉक्टर नीपेंद्र आनंद ,डा सी के दिवाकर ,डॉ जितेंद्र कुमार ,डॉ मणिकांत कुमार एवं डॉक्टर रंजन कुमार द्वारा प्रस्तुति के माध्यम से जानकारी साझा की जा रही है। तीन दिनों तक चलने वाले बेसिक कोर्स इन मेडिकल एजुकेशन में कुल 29 चिकित्सा शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इनमें लक्ष्मी चंद्रवंशी मेडिकल कॉलेज झारखंड से छह ,के एम सी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल महाराजगंज उत्तर प्रदेश से दो और बाकी सभी नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ,जमुहार से शामिल हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के सहायक कुल सचिव अजय कुमार सिंह ,प्राचार्य कार्यालय के मनीष कुमार अमित कुमार राकेश कुमार रविंद्र कुमार प्रदीप कुमार पुष्कल रंजन प्रवीण कुमार आदि की भूमिका सराहनीय है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट