बिहार से दिल्ली जा रहें युवक का एक महीने पूरे होने के बावजूद प्रशासन नहीं लगा पाया सुराग

अनुमंडल संवाददाता सिगासन सिंह यादव की रिपोर्ट

भभुआंं(कैमूर)-- अनुमंडल केभगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सरैया गांव निवासी राम सागर सिंह मौर्य का पुत्र सुमित कुमार मौर्य उम्र 21 वर्ष जो की दिनांक- 13. 08.25 को 11 बजे दिन में अपने घर भगवानपुर कैमूर से सासाराम अपने मौसी के पास गया एक रात रुक कर दिनांक- 14. 08.2025 को 3 बजे शाम में पुरुषोत्तम एक्सप्रेस पड़कर दिल्ली अपने मामा अशोक सिंह कुशवाहा के पास जा रहा था, कि लास्ट प्रयागराज इलाहाबाद से युवक गायब हो गया, जिसका कोई सुराग नहीं मिल रहा है। घर के परिजनों ने इधर-उधर काफी खोज बिन किया, लेकिन उसका कोई आता पता नहीं चला। वह गुमशुदा के पिता राम सागर सिंह मौर्य


के द्वारा बताया गया कि सासाराम से जाने के बाद अंत में अपने बहन से बात किया और बताया कि मैं प्रयागराज पहुंच गया हूं लेकिन उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल रहा है। परिजनों द्वारा इसकी सूचना स्थानीय थाना प्रशासन को दिया गया, फिर भी अभी तक युवक की कोई सुराग नहीं मिल पाया। वहीं थाना अध्यक्ष से दूरभाष के माध्यम से जब बात किया गया तो उनके द्वारा बताया कि किया कि मामला दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही जारी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट