सांसद खेल महोत्सव की तैयारी हेतु बैठक संपन्न, पंजीयन की अंतिम तिथि 20 सितम्‍बर

 खेल से विकास की ओर – हर गांव से प्रतिभा मंच पर”


राजगढ़ । प्रदेश सरकार के राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) मछुआ कल्‍याण एवं मत्‍स्‍य विभाग श्री नारायण सिंह पंवार, सांसद श्री रोडमल नागर, विधायक नरसिंहगढ़ श्री मोहन शर्मा, विधायक चाचोड़ा श्रीमती प्रियंका पेंची, जिला विकास एवं निगरानी समिति सदस्‍य श्री ज्ञान सिंह गुर्जर, कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री अमित तोलानी, अनुविभागीय (राजस्‍व) अधिकारी सुश्री निधि भारद्वाज सहित समस्‍त अधिकारी एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में सांसद खेल महोत्सव की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में खेलों के महत्व और जीवन में उनकी भूमिका पर चर्चा करते हुए पूरी कार्ययोजना की समीक्षा की गई। इस अवसर पर वीडियो कान्‍फ्रेंसिंग के माध्‍यम से राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) कौशल विकास एवं रोजगार विभाग श्री गौतम टेटवाल, विधायक खिलचीपुर श्री हजारी लाल दांगी, गुना कलेक्‍टर श्री किशोर कुमार कन्याल, मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला‍ पंचायत आगर सुश्री नंदा भलावे शामिल हुए।

बैठक में अनुविभागीय (राजस्व) अधिकारी सुश्री निधि भारद्वाज द्वारा ऑनलाइन प्रेजेंटेशन के माध्यम से खेलों की कार्ययोजना प्रस्तुत की गई। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग, उद्योग विभाग, जनजातीय विभाग, जन अभियान परिषद, सामाजिक न्याय विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, महाविद्यालय एवं खेल विभाग सभी मिलकर ग्रामीण प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करेंगे। आयोजन की रूपरेखा में सर्वप्रथम एक उपयुक्त खेल मैदान का चयन, खेल सामग्री की उपलब्धता, साउंड सिस्टम और उचित प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करें।

प्रदेश सरकार के राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) मछुआ कल्‍याण एवं मत्‍स्‍य विभाग श्री नारायण सिंह पंवार ने विशेष रूप से कहा कि बालक, बालिकाएँ एवं दिव्यांग छात्र-छात्राएँ सभी को खेलों में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया जाए। इन खेलों से खेल जगत में नए आयाम जुड़ेंगे और खेल प्रेमियों को भी खेलने व आनंद लेने का अवसर मिलेगा। इससे जिले के युवाओं में खेलों के प्रति रुचि बढ़ेगी और मोबाइल में उलझी हुई युवा पीढ़ी को एक अच्छा विकल्प मिलेगा।

सांसद श्री रोडमल नागर ने कहा कि इन खेलों से जिले के सबसे दूरस्थ ग्राम के युवा भी भागीदारी कर सकेंगे। ऑनलाइन पंजीयन से युवाओं में डिजिटल दक्षता बढ़ेगी तथा जिले के हजारों लोग इसमें शामिल होंगे। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी विभागों का सहयोग सुनिश्चित किया जाए और जिन छात्रों में प्रतिभा है उन्हें प्रोत्साहित कर सम्मानित एवं पुरस्कृत भी किया जाए। उन्होंने कहा कि जन संगठन भी इसमें सक्रिय भूमिका निभाएंगे और छात्रों को खेलों में करियर बनाने हेतु प्रेरित करेंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का “खेलेगा इंडिया, बढ़ेगा इंडिया” का विज़न युवाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।

नरसिंहगढ़ विधायक मोहन शर्मा, विधायक खिलचीपुर हजारी लाल दांगी, चचोड़ा विधायक प्रियंका पेंची एवं जिला विकास एवं निगरानी समिति सदस्‍य ज्ञान सिंह गुर्जर ने भी संबोधित किया। कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने कहा कि गांव की प्रतिभाओं को आगे लाने का प्रयास किया जा रहा है। खेलों के आयोजन के लिए ऑनलाईन पंजीयन कर प्रक्रिया पूर्ण कर युवा अपना पंजीयन करवाए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के खेलों से जिले के युवाओं में शारीरिक गतिविधि बढ़ेगी, उनमें खेल भावना विकसित होगी तथा अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का बेहतर मंच मिलेगा। सांसद खेल महोत्सव अंतर्गत कुल 11 प्रकार के खेलों के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 20 सितंबर तय की गई है। खेल अधिकारी को निर्देशित किया गया कि अधिक से अधिक खिलाड़ियों का पंजीयन करना सुनिश्चित करें। ग्राम स्तर, ब्लॉक स्तर एवं जिला स्तर पर खेलों को प्रोत्साहित करना इस महोत्सव का प्रमुख लक्ष्य रहेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट