नारायण कृषि विज्ञान संस्थान ने भा कृ अनु प-पूर्वी क्षेत्र अनुसंधान परिसर पटना से किया समझौता


रोहतास।गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित नारायण कृषि विज्ञान संस्थान ने कृषि क्षेत्र में शिक्षा, शोध और नवाचार को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए पटना स्थित भा कृ अनु प-पूर्वी क्षेत्र अनुसंधान परिसर के साथ समझौता ज्ञापन (एम ओ यू) पर हस्ताक्षर किया है| इस समझौते का उद्देश्य छात्रों, शोधार्थियों और किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों का ज्ञान एवं प्रशिक्षण प्रदान करना है | इससे छात्रों को कृषि क्षेत्र में शोध, स्टार्टअप और उद्यमिता की दिशा में प्रोत्साहन मिलेगा| समझौता ज्ञापन समारोह में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एम. के. सिंह, भा कृ अनु प-पूर्वी क्षेत्र अनुसंधान परिसर, पटना के निदेशक डॉ. अनूप दास, विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रोफेसर जगदीश सिंह, कुलसचिव प्रोफेसर धर्मेंद्र कुमार, कृषि संकाय के अधिष्ठाता प्रोफेसर एस. एस. सिंह, निदेशक प्रोफेसर एच. के. सिंह, नारायण कृषि विज्ञान संस्थान के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर अशोक कुमार, प्रोफेसर धर्म राज सिंह, एवं सहायक प्राध्यापक डॉ. के. के. मिश्र, डॉ. एस. एस. सिंह, डॉ. अंकिता राव एवं राहुल कुमार की उपस्थिति रही| विश्वविद्यालय प्रसाशन के अनुसार इस प्रकार के अकादमिक एवं शोध सहयोग से कृषि शिक्षा को व्यवहारिक आयाम प्राप्त होगा और छात्र वास्तविक शोध कि जरूरतों से जुड़कर समस्यामूलक समाधान की दिशा में काम कर सकेंगे| यह समझौता न केवल छात्रों के कौशल विकास में सहायक होगा बल्कि उन्हें कृषि क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ठोस कदम साबित होगा |

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट