
भाकपा माले लोकल कमिटी बोंगी की बैठक बोंगी पंचायत के कानरायडीह गांव में लोकल कमिटी के सचिव काॅमरेड कारमनी राय की अध्यक्षता में हुई बैठक
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Sep 24, 2025
- 240 views
जमुई के चकाई में भाकपा माले लोकल कमिटी बोंगी की बैठक बोंगी पंचायत के कानरायडीह गांव में लोकल कमिटी के सचिव काॅमरेड कारमनी राय की अध्यक्षता में हुई बैठक की शुरुआत सर्वप्रथम दिवंगत साथीयों को दो मिनट मौन रख श्रद्धांजली देने के बाद शुरु हुई बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड सचिव काॅमरेड मनोज कुमार पाण्डेय ने कहा कि आज बिहार एवं देश में गरीबों के अधिकार पर लगातार हमले किए जा रहे हैं वहीं देश की संपूर्ण संपदा को नीजी हाथों में हस्तगत करने को बैचैन हैं वहीं बिहार में राजस्व महाअभियान चलाया गया परंतु आज भी 60 प्रतिशत से भी अधिक लोग अपने
भूमि का कागज जमा नहीं कर पाये हैं पंचायत से लेकर सभी जगहों पर आकंठ भ्रष्टाचार है वहीं आदिवासी किसान नेता काॅमरेड कालू मरांडी ने कहा चकाई में आन्दोलन के बाद 335 वनाधिकार कानून के तहत पर्चा के लिए आदिवासीयों-गैर आदिवासी किसानों ने आवेदन जमा किया था परंतु आज तक वन समिति का गठन तक नहीं हो पाया है। प्रखंड कमिटी सदस्य काॅमरेड प्रदीप मंडल ने कहा कि जीवीका के माध्यम से नीतीश सरकार महिलाओं को दस हजार रुपए दे रही है इस महंगाई के दौर में दस हजार रुपए में कैसा रोजगार होगा वहीं पूरे गाँव-गाँव में समूह लोन के माध्यम महिलाओं को कर्ज के बोझ से दबा दिया गया है सरकार महिलाओ के सभी समूह लोन माफ करे तत्पश्चात बैठक में 25 सितंबर को चकाई प्रखंड मुख्यालय के समक्ष समूह लोन माफी के सवाल पर धरना प्रदर्शन में समूह लोन से पीड़ित अधिक से अधिक महिलाओं को चकाई आन्दोलन में शिरकत करने की योजना बनाई गई बैठक में बाजो ठाकुर, मैनेजर सिंह, किशुन हांसदा, सकलदेव राय, अशोक राय, एतवा हेम्ब्रम, सिमोन हेम्ब्रम, प्रदीप सोरेन, केशो राय, बालदेव राय, राजेश सोरेन, देवंती देवी मौजूद थे
रिपोर्टर