ला स्कूल आफ गर्वनमेंट एवं विधि संकाय जमुहार के बीच समझौता पर हस्ताक्षर
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Sep 24, 2025
- 39 views
रोहतास।विधि संकाय के छात्रों को विशेष तौर पर शिक्षित प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय, जमुहार के अंतर्गत संचालित नारायण स्कूल ऑफ ला एवं दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय, गयात के स्कूल ऑफ ला एण्ड गवर्नेंस के बीच कल शाम एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया। इस समझौते का उद्देश्य दोनों संस्थाओं के बीच शैक्षणिक एवं अनुसंधान सहयोग को बढ़ावा देना है ।इसके तहत मुट कोर्ट,
प्रतियोगिताएं ,विधिक सहायता एवं जागरूकता कार्यक्रम, सेमिनार व कॉन्फ्रेंस तथा फैकल्टी और स्टूडेंट एक्सचेंज जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस पहल से छात्रों और शोधार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों में अपने कौशल और ज्ञान को विकसित करने के नए अवसर प्राप्त होंगे। समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर होने के अवसर पर दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय ,गया की ओर से कुल सचिव प्रोफेसर नरेंद्र कुमार राणा ,विभाग अध्यक्ष एवं डीन प्रोफेसर अशोक कुमार तथा सह प्राध्यापक डॉ सुरेंद्र कुमार एवं डॉ मनी प्रताप उपस्थित रहे ।गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय की ओर से कुलपति प्रोफेसर महेंद्र कुमार सिंह ,कुलसचिव डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार, देव मंगल मेमोरियल ट्रस्ट के सचिव गोविंद नारायण सिंह ,नारायण स्कूल ऑफ लॉ के संकायअध्यक्ष प्रोफेसर विनोद कुमार सरोज एवं प्राध्यापक डॉ संगीता कुमारी की उपस्थिति में यह महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन का आदान प्रदान किया गया ।ऐसी आशा व्यक्त की जा रही है कि इस समझौते के अंतर्गत दोनों ही संस्थाओं के छात्रों को लाभ प्राप्त होगा।


रिपोर्टर