
डांडिया नाइट का भव्य आयोजन
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Sep 27, 2025
- 65 views
रोहतास। गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय, जमुहार द्वारा प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी नवरात्रि के पावन अवसर पर डांडिया नाइट कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पूरे हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम का आनंद लिया।
मुख्य अतिथि के रूप में भारत के राष्ट्रपति सचिवालय की निदेशक एवं विशेष कार्य पदाधिकारी श्रीमती स्वाति शाही उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति गोपाल नारायण सिंह, श्रीमती कुलाधिपति, कुलपति प्रो. (डॉ.) महेंद्र कुमार सिंह, प्रति कुलपति प्रो. (डॉ.) जगदीश सिंह, कार्यक्रम संयोजक प्रो. (डॉ.) आशुतोष द्विवेदी एवं सहायक कुलसचिव मिथिलेश कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम के संचालन में विधि संकाय से सहायक प्राध्यापक डॉ संगीता सिंह, अभियांत्रिकी संकाय की निदेशका डॉ. मोनिका सिंह, छात्रावास संरक्षका श्रीमती नीरूपमा सिंह, सहायक आचार्य राजीव रंजन, डॉ. विशाल कुमार, डॉ. मयंक कुमार राय, डॉ. ज्योति, रौशन सिंह, वेदांत प्रजापति आदि का विशेष योगदान रहा।
भक्ति और उल्लास के वातावरण में सम्पन्न हुआ यह आयोजन अपनी सफलता के साथ सभी के लिए अविस्मरणीय बन गया।
रिपोर्टर