मुख्यमंत्री ने रोहतास को दिए 20 विवाह मंडप


रोहतास ‌।बुधवार को माननीय मुख्यमंत्री, श्री नीतीश कुमार जी के कर कमलों द्वारा पंचायती राज विभाग द्वारा क्रियान्वित ₹4193 करोड़ की लागत से जनसुविधा एवं विकास से संबंधित योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण एवं राशि अंतरण का सीधा प्रसारण कार्यक्रम का आयोजन समाहरणालय रोहतास के डीआरडीए सभागार में किया गया। डीआरडीए सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी उदिता सिंह, रोहतास, उप विकास आयुक्त विजय कुमार पाण्डेय रोहतास एवं संबंधित पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद रहे।


माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा किए रोहतास जिले के लिए 49 पंचायत सरकार भवनों का लोकार्पण किया गया। 11 पंचायत सरकार भवनों एवं पंचायत सरकार भवन में सुधा होल डे मिल्क पार्लर का शिलान्यास किया गया। साथ ही जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में 20 विवाह मंडप के निर्माण का शिलान्यास किया गया। 


रोहतास जिला अंतर्गत संबंधित पंचायतों में लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम का सीधा प्रसारण मे स्थानीय स्तर पर माननीय मुखिया, वार्ड मेंबर , संबंधित पदाधिकारी सहित अन्य लोग शामिल हुए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट