
तीन एनबीडब्ल्यू वारंटी गिरफ्तार, न्यायालय में पेश
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Oct 13, 2025
- 12 views
जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट
रामगढ़ (कैमूर):-- रामगढ़ थाना पुलिस ने विशेष अभियान चलाते हुए लंबे समय से फरार चल रहे तीन स्थायी गिरफ्तारी वारंट (NBW) के आरोपियों को धर दबोचा। गिरफ्तार किए गए तीनों वारंटियों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए रामगढ़ थाना क्षेत्र के गोड़सरा गांव में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे बिमलेश कुमार चौधरी (पिता कपूरचंद चौधरी), विजयमल कुमार उर्फ विजयमल मौर्य (पिता स्व० रामानन्द मौर्य) और शोभा शंकर यादव (पिता मनोहर यादव) को उनके घरों से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, ये तीनों आरोपी काफी समय से न्यायालय में हाजिर नहीं हो रहे थे, जिसके कारण उनके खिलाफ स्थायी गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। रामगढ़ पुलिस इन वारंटियों की तलाश में लगातार जुटी हुई थी। गिरफ्तारी के बाद, तीनों आरोपियों का मेडिकल चेकअप कराया गया और आवश्यक कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा करते हुए उन्हें कैमूर सिविल कोर्ट स्थित माननीय न्यायालय में उपस्थापन हेतु भेजा गया। न्यायालय ने तीनों को न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया है। इस संबंध में रामगढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि अपराधियों और वारंटियों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि कानून तोड़ने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और सभी को कानून के दायरे में लाया जाएगा। इस सफल कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी और अपराधियों के मन में भय उत्पन्न होगा।
रिपोर्टर