आगामी विधानसभा चुनावको लेकर सीमावर्ती जिलों के साथ समन्वय बैठक, शराब व नकदी तस्करी पर नकेल कसने की तैयारी

जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट 

भभुआ (कैमूर)-- आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से कैमूर जिला प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है। इसी कड़ी में मंगलवार, 14 अक्टूबर 2025 को कैमूर के जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण इंटर-स्टेट और इंटर-डिस्ट्रिक्ट बॉर्डर मीटिंग आयोजित की गई। इस बैठक में बक्सर, रोहतास, चंदौली, गाजीपुर और सोनभद्र जिलों के प्रतिनिधियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और प्रत्यक्ष रूप से भाग लिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान सभी सीमावर्ती जिलों से आने वाले वाहनों की सख्त निगरानी और चेकिंग अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि चुनाव के समय शराब, कैश और अन्य मादक पदार्थों की तस्करी बढ़ जाती है, जिस पर नियंत्रण रखना अनिवार्य है। सभी उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने सीमावर्ती जिलों के चेक पोस्टों पर सघन और सूक्ष्मता से जांच सुनिश्चित करें। बैठक में कर्मनाशा नदी के माध्यम से भी तस्करी की संभावना पर चिंता व्यक्त की गई और निर्देश दिया गया कि नदी मार्ग से आवागमन पर भी कड़ी निगरानी रखी जाए। यह सुनिश्चित करने के लिए कि कोई भी अवैध गतिविधि न हो, सभी सीमावर्ती जिलों की सीमा पर SST (स्टैटिक सर्विलांस टीम) चेक पोस्ट स्थापित किए गए हैं। इन चेक पोस्टों पर 24x7 मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है, जिन्हें सघन जांच के लिए निर्देशित किया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि मतदान दिवस से पहले सभी सीमाओं को पूर्णतः सील करने की कार्रवाई की जाए। सभी सीमावर्ती जिलों के प्रतिनिधियों ने इस पर सघन कार्रवाई करने पर सहमति जताई। भभुआ और मोहनिया अनुमंडल पदाधिकारियों को सभी सीमावर्ती जिलों से समन्वय स्थापित कर सघन जांच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। बैठक में सभी STs (सर्विलांस टीम) को पूर्णतः सक्रिय करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही अधौरा, चैनपुर, नुआंव, दुर्गावती, चांद, भगवानपुर और अन्य सीमावर्ती प्रखंडों में भी सघन गश्ती करने का निर्देश दिया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक में पुलिस अधीक्षक, कैमूर, उप विकास आयुक्त, कैमूर, अपर समाहर्ता, कैमूर, जिला परिवहन पदाधिकारी, कैमूर, अधीक्षक मध निषेध, कैमूर, उप निर्वाचन पदाधिकारी, कैमूर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट