गांजा बिक्री को लेकर पिता-पुत्र गिरफ्तार


 रोहतास। जिले के एएसपी सह एसडीपीओ संकेत कुमार ने बिक्रमगंज थानाध्यक्ष के कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि 15 अक्टूबर को स्थानीय पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दुर्गाडीह में उमानाथ मिश्रा नामक व्यक्ति द्वारा अपने घर से अवैध शराब की बिक्री किया जा रहा है। आगामी बिहार विधान सभा चुनाव 2025 की गंभीरता को देखते हुए सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई हेतु एक छापेमारी दल का गठन किया गया। छापेमारी दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम दुर्गाडीह स्थित उमानाथ मिश्रा के घर का विधिवत तलाशी लिया गया। तलाशी के दौरान उमानाथ मिश्रा के घर से 02 कि०ग्रा० मादक पदार्थ गांजा एवं गांजा बिक्री का 01 लाख 11 हजार 105 रूपये नगद राशि बरामद हुआ,जिसे विधिवत जब्ती-सूची तैयार कर जब्त किया गया । पूछताछ के क्रम में उमानाथ मिश्रा एवं उनके पुत्र कौशल मिश्रा उर्फ गोलू मिश्रा द्वारा अपने घर से मादक पदार्थ गांजा की बिक्री करने की बात बताया गया। इससे स्पष्ट है कि दोनों पिता-पुत्र के द्वारा अपने घर से मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने का कार्य किया जाता है। उन्होंने कहा कि उमानाथ मिश्रा एवं उनके पुत्र कौशल मिश्रा उर्फ गोलू मिश्रा को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। इस संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। जिसमें दोनों का आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट