तीन शराबी गिरफ्तार, तस्कर फरार 1.25 लीटर देशी शराब बरामद


अनुमंडल संवाददाता सिंगासन सिंह यादव


कैमूर - भगवानपुर थाना की पुलिस ने शराबबंदी अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन शराबियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 11.25 लीटर देशी शराब भी बरामद की है। थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में उमापुर गांव में छापेमारी की गई, जिसमें निम्नलिखित व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। अभिषेक कुमार, पिता भानजी सिंह यादव, निवासी ग्राम अमरपुर, थाना भगवानपुर।  रामाशीष राम, पिता दशरथ राम, निवासी ग्राम उमापुर एवं रामाशीष राम, पिता छोटू राम, निवासी ग्राम भगवानपुर, जिला कैमूर। छापेमारी के दौरान रूपु राम (पिता स्व. सकल राम) के घर से 11.25 लीटर देशी शराब बरामद की गई। और पुलिस को देखकर तस्कर फरार होने में सफल रहा डिम्पल खरवार पिता नगीना खरवार ग्राम मसही  को सरैया गेट के पास से पांच लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सभी आरोपितों के विरुद्ध मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। सभी गिरफ्तार व्यक्तियों की भगवानपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल जांच कराई गई और उन्हें भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। थाना अध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए लगातार छापेमारी अभियान जारी रहेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट